इंडिया आ रहा है किफायती Samsung Galaxy M02, जानें हर डीटेल

Join Us icon
top competitors of reliance jio jiophone next in low budget price option

Samsung Galaxy M02 को लेकर काफी समय से लीक खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, इस लो बजट सेगमेंट में आने वाल हैंडसेट को Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इससे साफ है कि Samsung ने अपने नए बजट स्मार्टफोन पर काम करना शुरू कर दिया है। गैलेक्सी एम सीरीज में दक्षिण कोरियाई कंपनी नया बजट फोन लॉन्च कर सकती है। आने वाला Galaxy M02 कंपनी के मौजूदा Galaxy M01 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। खबरों के मुताबिक नया फोन गैलेक्सी ए02 का रीब्रैंडेड वर्जन होगा।

BIS (Bureau of Indian Standards) सर्टिफिकेशन पर Galaxy M02 (SM-M025F/DS) मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। अपकमिंग स्मार्टफोन डुअल-सिम स्लॉट के साथ आएगा। कुछ समय पहले इसे बेंचमार्किंग वेबसाईट गीकबेंच पर देखा गया था। स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-A025F के साथ लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग में सामने आया था कि फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर हो सकता है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन 1.80 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलने वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएगा। बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो SM-A025F मॉडल नंबर वाले इस हैंडसेट ने सिंगल-कोर में 751 जबकि मल्टी-कोर में 3,824 स्कोर किया। इसे भी पढ़ें: धूम मचाने आ रहे Samsung Galaxy S21 और Galaxy S21 Ultra, लॉन्च से पहले कैमरा व डिजाइन की मिली झलक

galaxy-m02-bis

वहीं, पहले आई जानकारी के अनुसार Galaxy M02 को Qualcomm Snapdragon 450 प्रोससेर, 2GB रैम, 32GB स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एंडरॉयड 10 के साथ पेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि फोन का 3GB रैम वेरिएंट भी मार्केट में आएगा।

Samsung Galaxy A02 की स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A02 स्मार्टफोन पिछले दिनों चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी देखा गया था। इस लिस्टिंग में खुलासा हुआ था कि गैलेक्सी ए02 को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा जो वनयूआई के साथ काम करेगा। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिए जाने का खुलासा हुआ था। गीकबेंच के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए02 को 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा और ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 506 जीपीयू सपोर्ट करेगा। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41: 64 MP कैमरा, 6000 mAh बैटरी और sAMOLED डिसप्ले के साथ अच्छा है, पर खास नहीं

लीक के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए02 में 5.7 इंच की एचडी+ डिसप्ले देखने को मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के डेफ्थ सेंसर मौजूद हो सकता है। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A02 में 3,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

सोर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here