Samsung Galaxy M51, M31 और F41 सहित 7 मॉडल के दाम हुए कम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Join Us icon
samsung-galaxy-m51-review-in-hindi

यदि आप Samsung Galaxy M सीरीज या F सीरीज के फोन लेना चाहते हैं तो फिर आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने Galaxy M51, Galaxy M31 और Galaxy F41 के दाम कम कर दिए हैं। खास बात यह कही जा सकती है कि इससे पहले जहां कंपनी सिर्फ कुछ समय के लिए ऑफर दे रही थी, वहीं अब परमानेंट कटौती कर दी गई है। कंपनी द्वारा इन फोंस के दाम 2,000 रुपये तक कम कर दिए गए हैं। हालांकि Galaxy F41 की कीमत में सिर्फ 1,000 रुपये की कमी हुई है जबकि Galaxy M31 की कीमत में 1,500 रुपये। वहीं Galaxy M51 की कीमत 2,000 रुपये कम कर दिए गए हैं। यूजर्स के लिये सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कीमत में कटौती ऑफलाइन स्टोर पर किए गए हैं।

क्या है Samsung Galaxy M51, M31 और F41 का नया प्राइस

इन कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी एम51 के 6जीबी रैम और 128जीबी मॉडल को 22,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 8जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी वाला मॉडल 24,999 रुपये में उपलब्ध हो गया है। पहले यह फोन 24,999 रुपये और 26,999 रुपये में उपलब्ध था। इसे भी पढ़ेंः 9 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा 6,000एमएएच बैटरी वाला यह सस्ता स्मार्टफोन, कीमत होगी 10,000 रुपये से कम

इसी तरह Samsung Galaxy M31 के तीनों मॉडल की कीमत में कमी किए गए हैं। गैलेक्सी एम31 के 6 GB रैम और 64 GB मैमोरी मॉडल की कीमत में 1,500 रुपये की छूट दी गई है। पहले इस फोन की कीमत 17,499 रुपये थी लेकिन अब इसे 15,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसी तरह 6 GB रैम और 128 GB RAM मॉडल का प्राइस 2,000 रुपये कम किए गए हैं। पहले यह फोन 18,499 रुपये में उपलब्ध था परंतु अब 16,499 रुपये में लिया जा सकता है। इसी तरह 8 GB RAM और 128 GB मैमोरी वाला मॉडल पहले 20,499 रुपये में उपलब्ध था परंतु अब कीमत में 1,500 रुपये की कमी कर दी गई है जिसके बाद इसे 18,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसे भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F12 और Galaxy F02s कल होंगे इंडिया में लॉन्च, बाजार में आने से पहले ही जानें इनके बारे में सबकुछ

Samsung Galaxy F41 के 6 GB रैम और 64 GB मैमोरी मॉडल की कीमत 1,000 रुपये कम किए गए हैं। पहले जहां यह फोन 16,999 रुपये में उपलब्ध था। परंतु अब आप 15,999 रुपये में ले सकते हैं। इसी तरह 6 GB RAM और 128 GB वाले मॉडल में 1,500 रुपये की कमी की गई है और यह फोन अब 16,999 रुपये में उपलब्ध है। इसे भी पढ़ेंः रियलमी ने फिर चला बड़ा दांव, 5G और पावरफुल फीचर्स के साथ लाया ताकतवर फोन Realme GT Neo

Realme 8 vs Redmi Note 10 Gaming Test, Battery Test, Benchmark Test video

Samsung Galaxy M51 के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एफ51 अपने बेहतरीन फोटोग्राफी और बड़ी बैटरी के लिए जाना जाता है। फोन में आपको 6.7 इंच की पंच होल वाला Super AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगी। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर पर काम करता है और आपको 6 जीबी और 8 जीबी रैम मैमोरी मिलेगी। दोनों रैम के साथ 128 जीबी की ही स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 64 MP + 12 MP + 5 MP + 5 MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं फ्रंट में 32 MP का सेल्फी कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 7,000 mAh की बड़ी बैटरी है।

Samsung Galaxy M31 के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एम 31 में आपको 6.4 इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। कंपनी ने Super AMOLED स्क्रीन पैनल का उपयोग किया है। यह फोन एक्सिनोस प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें आपको 6 GB और 8 GB की RAM मैमोरी वेरियंट मिलेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए 64 + 8 +5 + 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप है और फ्रंट में 32 मेगपिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। यह फोन 6,000 mAh की बैटरी के साथ आता है।

Samsung Galaxy F41 के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy F41 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह M31 के समान ही है। इसमें भी 6.4 इंच की Super AMOLED स्क्रीन दी गई है। यह फोन एक्सिनोस प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 6 GB की रैम मैमोरी दी गई है। हालांकि मैमोरी वेरियंट 64 GB और 128 GB है। कैमरे के लिए 64 + 8 + 5 मेगापिक्सल का सेटअप मिलेगा। वहीं फ्रंट में 32 मेगपिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन भी 6,000 mAh की बैटरी के साथ आता है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here