सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्रो लॉन्च, 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी से है लैस

Join Us icon

कुछ माह पहले ही सैमसंग ने गैलेक्सी जे5 (2017) मॉडल को लॉन्च किया था। हालांकि वह फोन अभी भारत में उपलब्ध भी नहीं हुआ था लेकिन उससे पहले ही कंपनी ने इसका अपग्रेड संस्करण भी लॉन्च कर दिया है। सैमसंग ने गैलेक्सी जे5 प्रो को उतारा है। हालांकि इस फोन को फिलहाल थाईलैंड में पेश किया गया है लेकिन जल्द ही इसे भारत आने की भी उम्मीद है। हालांकि सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2017) और गैलेक्सी जे5 2017 प्रो के स्पे​सिफिकेशन की बात करें तो थोड़ा ही अंतर है।

सैममोबाइल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेकसी जे5 प्रो में 5.2-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन की स्क्रीन में सुपर एमोलेड ग्लास का उपयोग किया गया है जो आपको बेहतरीन डिसप्ले का भरोसा दिलाता है। इस फोन में आपको 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी देखने को मिलेगी। हालांकि जे5 (2017) की बात करें तो उसमें स्क्रीन तो समान है लेकिन मैमोरी का अंतर देखा जा सकता है। उस फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

5,000एमएएच बैटरी और 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ नुबिया एन2 लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्रो को एक्सनोस 7870 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन में आपको 1.6गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ ही माली एमपी2 जीपीयू मिलेगा। इस फोन में भी आपको​ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फ्रिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के होम बटन पर ही दिया गया है।

जियो ला सकता है 500 रुपये में 4जी वोएलटीई फोन

वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को थाईलैंड में 9,990 ब्हात पर लॉन्च किया गया है जो भारतीय रुपये के अनुसार लगभग 19,000 रुपये के बाराबर है।