Samsung Galaxy F62 रिव्यूः इस फोन में है फुल ऑन गेमिंग का मज़ा

Join Us icon
samsung-galaxy-f62-review-in-hindi

Samsung के पास अब तक बहतरीन डिसप्ले के साथ अच्छे कैमरा फोन थे जिसमें बड़ी बैटरी भी दी गई थी। परंतु best gaming phone की जब बात होती थी तो कंपनी थोड़ी पिछड़ जाती थी। Samsung Galaxy F62 को लॉन्च कर कंपनी ने इस कमी को पूरी कर दी है। हालांकि सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि जहां इस रेंज में क्वालकॉम स्नैपर्ड्रैगन चिपसेट वाले फोन अच्छे माने जाते थे, वहीं सैमसंग ने Exynos processor के माध्यम से ही इसे चुनौती देने की कोशिश की है। Samsung Galaxy F62 हमारे पास भी रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ था और हमने लगभग 15 दिन इस फोन का उपयोग किया इसके बाद फोन के बारे में अपना निर्णय दे रहा हूं। इस रिव्यू कि शुरुआत भी हर बार की तरह डिजाइन से ही करते हैं।

कैसा है Samsung Galaxy F62 का डिजाइन और डिसप्ले

samsung-galaxy-f62-review-in-hindi
सैमसंग गैलेक्सी एफ62 एक बड़ी स्क्रीन वाला फोन है जिसे कंपनी ने स्लिम डिजाइन के साथ में पेश किया है। बड़ी स्क्रीन के बाद भी यह कॉम्पैक्ट लगता है। कॉम्पैक्ट मैं इसलिए भी कह रहा हूं क्योंकि इसमें 6.7 इंच की स्क्रीन दी गई है बावजूद इसके फोन की लंबाई 169.3mm लगभग यानी लगभग आधा फुट ही है। हां बड़ी बैटरी की वजह से थोड़ा भारी जरूर कह सकते हैं। इस फोन का वजन 220 ग्राम है जो औसत से 10-20 ग्राम ज्यादा है। हालांकि कुछ दिन यूज के बाद आपको इसकी आदत हो जाएगी। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S21 Plus 5G रिव्यू: प्रीमियम डिजाइन के साथ परफॉर्मेंस में भी है दमदार

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 की बॉडी पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक की बनी है जो ग्लास फिनिश में है। कंपनी ने नए पैटर्न डिजाइन का उपयोग किया है जो काफी आकर्षक है। वहीं इस बार लेज़र ब्लू, लेज़र ग्रे और लेज़र ग्रीन सहित तीन रंगों में पेश किया है। फोन देखने में काफी अच्छा है लेकिन सैमसंग के मिड रेंज के हर फोन की तरह इसमें भी वही समस्या है, बॉडी पर उंग्लियों के निशान पड़ते हैं। हालांकि अच्छी क्वालिटी की वजह से ग्रिप काफी अच्छा देता है और हाथ से फिसलता नहीं है लेकिन आपको बार-बार इसे साफ करना होगा।

रही बात डिसप्ले की तो डिजाइन भले ही आपको साधारण लगे लेकिन डिसप्ले बहुत ही बढ़िया है। कंपनी ने 6.7-इंच के Super AMOLED डिसप्ले के साथ पेश किया है जो कि बहुत ही शानदार है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 X 2400 pixels है और Aspect Ratio 20:9 दिया गया है। वहीं स्क्रीन के बीच में पंच होल डिसप्ले है। कंपनी ने बेज़ल लेस डिसप्ले दिया है लेकिन इसके चारों ओर आपको बिल्कुल पतली सी एक पट्टी दिख जाएगी। वहीं नीचे का चिन थोड़ा बड़ा है। इसे भी पढ़ें: Redmi 9 Power Vs Realme Narzo 20: जानें बजट सेगमेंट में कौन ज्यादा दमदार

samsung-galaxy-f62-review-in-hindi

AMOLED पैनल के बाद इसके डिसप्ले को और भी ब्राइट बनाता है इसका 1000000:1 contrast ratio। वहीं फोन का Brightness 480nits है। इसके साथ ही फोन में HDR सपोर्ट दिया गया है और कंपनी ने इसे Widevine L1 सपोर्ट के साथ पेश किया है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि इससे न सिर्फ आपको चमकदार डिसप्ले मिलेगा बल्कि Netflix जैसे OTT प्लेटफॉर्म को भी आप अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगे। आप कह सकते हैं कि इसका ब्राइटनेश इन्डस्ट्री में सबसे हाई नहीं है लेकिन डिसप्ले देखने के बाद आपकी शिकायत दूर हो जाएगी।

Samsung Galaxy F62 का परफॉर्मेंंस कैसा है

samsung-galaxy-f62-review-in-hindi
अब तक जो बातें फोन के बारे में सामने आई हैं उसके अनुसार कहा जा सकता है कि Samsung Galaxy F62 डिजाइन के मामले में अच्छा है और डिसप्ले शानदार है। परंतु हार्डवेयर टेस्ट के बाद हम कह सकते हैं कि इस सेग्मेंट में यह अपने सभी प्रतियोगियों से काफी आगे है। आप यही कहेंगे कि कैसे तो चलिए इसे भी बताता हूं। इसे भी पढ़ें: Micromax In 1b Vs Redmi 9A: जानें कौन जीतेगा लो बजट की जंग

गैलेक्सी एफ62 को कंपनी ने सैमसंग के ही Exynos 9825 चिपसेट पर पेश किया है। इस प्रोसेसर का उपयोग Samsung Galaxy Note 10 और Note 10 Plus जैसे फोन में किया गया था और यह फ्लैगशिप ग्रेड का प्रोसेसर है। 7nm फैब्रिकेशन पर तैयार यह processor परफॉर्मेंस में काफी शानदार है। वहीं इसके साथ 6 GB और 8 GB रैम मैमोरी का कॉम्बीनेशन दिया गया है। हालांकि दोनों रैम मैमोरी में 128 GB का ही स्टोरेज मिलेगा। इसमें मैमोरी कार्ड सापोर्ट है और आप 512 GB तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

samsung-galaxy-f62-review-in-hindi

परफॉर्मेंस की बात करें तो हमने इस पर लगभग सभी प्रचलित बेंचमार्क रन किए जहां Antutu पर यह फोन 4,25,285 तक का स्कोर पाने में सफल रहा। अगर इसकी तुलना आप Oneplus Nord जैसे डिवाइस से करते हैं जो इस कि इस श्रेणी में परफॉर्मेंस में सबसे आगे माना जाता था। उससे लगभग 1 लाख तक का ज्यादा स्कोर करने में सक्षम रहा।

वहीं Geekbench सर्टिफिकेशन साइट पर यह सिंगल कोर में 783 और मल्टीकोर में 1998 तक का स्कोर पाने में सफल रहा। रही बात GFX Bench की तो वहां पर साधारणतः हमलोग Manhattan और T-Rex स्कोर देखते हैं और उसमें क्रमशः 3,709 और 3,354 का स्कोर तक गया। यहां भी यह फोन अपने सभी कॉम्पेटिटर्स से आगे ही निकला पीछे नहीं रहा।

रही बात गेमिंग की तो वहां भी यह कमाल करता है। यह फोन हाई ग्राफिक्स पर गेम को प्ले करने में सक्षम है। वहीं गेमिंग के दौरान आपको कहीं भी कोई फ्रेम ड्रॉप देखने को नहीं मिलेगी। हमने इसमें लगभग आधे घंटे तक Call Of Duty गेम खेला और आपको बता दूं कि हीटिंग की शिकायत भी ज्यादा नहीं मिली। 5-6 डिग्री का इजाफा हुआ जो कि साधारणतः 10 डिग्री के औसत से कम ही था। गेमिंग के बाद कह सकते हैं कि बड़ी स्क्रीन, शानदार डिसप्ले और अच्छे परफॉर्मेंस के दम पर यह फोन अपनी श्रेणी में गेमिंग के लिए सबसे बेस्ट फोन में से एक साबित होता है।

samsung-galaxy-f62-review-in-hindi

रही बात रूटीन कामों की तो जो फोन इतने बड़े गेम को इतने अच्छे से हैंडल करने में सक्षम है, वह छोटे मोटे ऐप और कामों को तो आसानी से हैंडल कर ही लेगा।

फोन के सॉफ्टवेयर के बारे में भी बातें यहीं पर कर लेते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एफ62 को कंपनी ने एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 11 पर पेश किया है जो कि वन यूआई 3.1 आधारित है। यूज में यह नियर टू स्टॉक ही लगता है कि ऐसे में ज्यादा नई चीजें देखने को नहीं मिलेंगी। फोन में गूगल ऐप्स के अलावा, सैमसंग ऐप्स और माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स भी मिलेंगी जो कि काफी अच्छी हैं। सैमसंग के इस फेन में एनएफसी सपोर्ट है और आप सैमसंग पे का का पूरा लाभ उठा पाएंगे। कंपनी ने इसे नॉक्स सिक्योरिटी से भी लैस किया है। इसके अलावा ऐज शॉर्टकट भी मलेगा जो कि फोन के यूज को और आसान बना देता है।

Samsung Galaxy F62 का कैमरा कैसा है

samsung-galaxy-f62-review-in-hindi

Galaxy F62 में रियर पैनल पर स्वायर शेप में क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है और मेन कैमरा 64 MP का है। Samsung द्वारा Sony IMX682 सेंसर का उपयोग किया गया है और इमसें F/1.8 अपर्चर है। यह लेंस वाइड एंगल है और 10X तक Digital Zoom सपोर्ट करता है। इससे पहले हम इस सेंसर को Samsung Galaxy M51 में देख चुके हैं और वह फोटोग्राफी के मामले में काफी आगे है। इसके अलावा 12 MP का Ultra-Wide लेंस है जो F/2.2 अपर्चर के साथ आता है और यह 123-डिग्री व्यू कैप्चर करता है। तीसरा सेंसर 5 MP का दिया गया है और यह मैक्रो लेंस है बिल्कुल नजदीक से किसी भी चीज की फोटोग्राफी को आसान बना देता है। फोन का चौथा सेंसर भी 5 MP का है और डेप्थ सेंसिंग का काम करता है। यह लेंस पोर्ट्रेट शॉट के लिए है। ये दोनों लेंस F/2.4 अपर्चर सपोर्ट करते हैं।

सेल्फी की तरफ रुख करेंगे तो बता दूं कि Galaxy F62 में 32 MP का Wide Angle फ्रंट कैमरा है जो F/2.2 अपर्चर के साथ आता है।

samsung-galaxy-f62-review-in-hindi

कैमरे के साथ Bixby Vision और AR जोन जैसे ऑप्शन हैं जहां आप AR Face के अलावा AR Doodle खुद से बना सकते हैं। हालांकि यह नया नहीं है इससे पहले भी सैसमंग के कई फोंस में हम देख चुके हैं। इस बार जो खास बात लगी यह कि कंपनी ने लाइव फोकस फीचर के नाम को बदलकर पोट्रेट कर दिया है। यह बदलाव मुझे काफी अच्छा लगा। क्योंकि पोट्रेट लोग समझते हैं। फोन में पोट्रेट वीडियो का भी ऑप्शन है। अलावा स्लो मोशन और सुपर स्लो मोशन फीचर्स भी फोन में उपलब्ध हैं। फोन में हाइपरलैप्स और नाइट हाईपर लैप्स जैसे वीडियो के ऑप्शन भी दिए गए हैं।

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो सबसे पहले बता दूं कि यह फोन बाई डिफॉल्ट 48 MP पर पिक्चर क्लिक करता है। 64 MP के लिए आपको आसपेक्ट रेशियो से जाकर रेजल्यूशन को बदलना होगा। परंतु इस मोड में आपको जूम का ऑप्शन नहीं मिलेगा। रही बात क्वालिटी की तो बता दूं कि फोन की पिक्चर क्वालिटी अच्छी है। आप किसी भी कंडिशन में फोटो क्लिक करें परेशानी नहीं होगी।

इस बजट में ऐसा वाइड एंगल और स्लो मोशन किसी दूसरे ब्रांड के फोन में आपको नहीं मिलेगा। वहीं 64 MP शॉट भी काफी इम्प्रेस करेगा। डिफॉल्ट मोड पर भी यह पीछे नहीं है। लो लाइट अच्छा है लेकिन हम बहुत अच्छा नहीं कह सकते।

फ्रंट में भी आपको यह निराश नहीं करेगा। वाइड एंगल और नॉर्मल मोड काफी अच्छी डिटेलिंग के साथ कैप्चर करता है। वहीं खास बात यह भी कही जा सकती है कि दोनों रियर और फ्रंट कैमरे में आपको सिंगल टेक और 4K का ऑप्शन मिल जाता है। सिंगल टेक में एक क्लिक से आप फोटोज़ का पूरा कोलाज बना सकते हैं। जहां यह बूमेरैंग वीडियो से लेकर कई तरह के फोटो कैप्चर करता है। काफी अच्छा है यह फीचर।

फाइनल कैमरे के बारे में यदि वर्डिक्ट की बारी आती है तो बता दूं कि यदि सैमसंग गैलेक्सी एफ62 के फोटोज की तुलना आप दूसरे ब्रांड के फोन से करेंगें तो यह बराबरी पर रहेगा या फिर आगे ही निकलता है। परंतु Samsung Galaxy M51 से करते हैं तो थोड़ा पीछे साबित होता है। हालांकि इसका प्रोसेसर ज्यादा अच्छा है ऐसे में हम आशा कर रहे थे कि इसका कैमरा रिजल्ट ज्यादा अच्छा होगा परंतु ऐसा नहीं हुआ। 19-20 का ही अंतर था लेकिन एम51 थोड़ा आगे था।

कैसी है Samsung Galaxy F62 की बैटरी

Samsung Galkaxy F62 यूएसपी फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ दमदार बैटरी भी है। कंपनी ने 7000 mAh बैटरी के साथ इसे पेश किया है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। बड़ी बैटरी है तो जाहिर है चार्जिंग टाइम थोड़ी ज्यादा होगी। फोन को पूरी तरह से चार्ज करने में लगभग ढ़ाई घंटे का टाइम लग जाता है। वहीं पावर बैकअप की बात करें तो वहीं भी यह लंबा साथ निभाने में सक्षम है। पीसी मार्क पर यह फोन लगभग 17 घंटे का टाइम देने में सफल रहा। जो कि काफी अच्छा कहा जा सकता है।

Samsung Galaxy F62 की सिक्योरिटी और कनेक्टिविटी
samsung-galaxy-f62-review-in-hindi
डुअल सिम आधारित इस फोन में दोनों सिम पर 4G का लाभ ले सकते हैं। हालांकि यहीं इस फोन की सबसे बड़ी कमी मानी जा रही है कि इसमें 5जी नहीं है लेकिन भारत में अभी 5जी है भी नहीं। बावजूद इसके आप आशा तो कर ही सकते हैं कि 25 हजार रुपये का फोन लें तो 5जी हो। फोन में एनएफसी है और इसके साथ ही आपको साइडमाउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा और यह फेस अनलॉक भी सपोर्ट करता है। इसमें NFC है और आप फुल Samsung Pay का मज़ा ले सकते हैं।

कीतनी है कीमत

samsung-galaxy-f62-review-in-hindi
Samsung Galaxy F62 को कंपनी ने दो मैमोरी वेरियंट में पेश किया है और इसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपए है। वहीं 8जीबी वरियंट के लिए आपको 25,999 रुपए चुकाने होंगे।

कहां से खरीद सकते हैं Galaxy F62

यह फोन फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा आपको कुछ कैशबैक ऑफर्स भी मिल जाएंगे।

निष्कर्ष

samsung-galaxy-f62-review-in-hindi
Samsung Galaxy F62 के सभी आसपेक्ट पर गौर करने के बाद निष्कर्ष के तौर पर कहा जा सकता है कि यह फोन काफी अच्छा है और आप इसे खरीद सकते हैं। खूबी की बात करें तो शानदार डिसप्ले, बेहतर कैमरा और गेमिंग तो खास है ही। यदि आप गेमिंग के शौकीन हैं तो यह काफी अच्छा ऑप्शन है। वहीं खामी में 5जी की बात कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप एक अच्छा स्मार्टफोन ढूंढ़ रहे हैं तो फिर Galaxy F62 बेहतर है। परंतु फ्यूचर रेडी फोन चाहते हैं तो फिर आपके पास Oneplus Nord, Realme X7 Pro और Xiaomi Mi 1i जैसे विकल्प हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here