Samsung Galaxy F62 ऑफलाइन में हुआ उपलब्ध, जानें क्या है प्राइस

Join Us icon
samsung-galaxy-f62-offline-available-in-india

Samsung Galaxy F62 फैंस के लिए अच्छी खबर है। यदि आप अब तक ऑनलाइन स्टोर पर लंबी कतार की वजह से इस फोन को नहीं खरीद पाए हैं तो अब इसे अपनी पड़ोस की रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। बता दूं कि आज से यह फोन ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होने लगा है। हालांकि फिलहाल बहुत ज्यादा स्टोर पर नहीं आया लेकिन कुछ ही दिनों में उपलब्धता काफी बढ़ जाएगी। 91मोबाइल्स को मिली जानकारी के अनुसार सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि Samsung Galaxy F62 की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्राइसिंग एक ही है। अर्थात 6 GB RAM मॉडल को आप 23,999 रुपये में खारीद सकते हैं और 8 GB RAM मॉडल 25,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

गौरतलब है कि पिछले महीने 15 फरवरी को कंपनी ने इस फोन को भारत में लॉन्च किया था। लॉन्च के दौरान ही जानकारी दी गई थी कि यह फिलहाल ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा लेकिन जल्द ही कंपनी इसे ऑफलाइन स्टोर पर पेश करेगी और आज से सैमसंग गैलेक्सी एफ62 भारत में रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होने लगा है।

Samsung Galaxy F62 के स्पेसिफिकेशन

Design: सैमसंग गैलेक्सी एफ62 को कंपनी ने ग्लास्टिक डिजाइन में पेश किया है और जहां पिछला पैनल टेक्सचर्ड है। वहीं फ्रंट में आपको पंच होल वाला डिसप्ले देखने को मिलेगा। फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड पैनल में उपलब्ध है। यह फोन 6.7 इंच के फुल एचडी डिसप्ले के साथ आता है और इसमें कंपनी न Super AMOLED पैनल का उपयोग किया है। इसका आसपेक्ट रेशियो 20:9 है और पीक ब्राइटनेश 1000000ः1 सपोर्ट करता है। इसे भी पढे़ं: बड़ी बैटरी वाला सस्ता फोन Vivo Y31s Standard Edition लॉन्च

Processor: Samsung Galaxy F62 को कंपनी ने Exynos 9825 चिपसेट पर पेश किया है। फोन में आपको 2.73Ghz का प्रोसेसर मिलेगा। इकसे साथ ही कंपनी ने इसे 6 GB और 8 GB RAM मैमोरी में पेश किया है। दोनों स्टोरेज के साथ आपको 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन की इंटरनल मैमोरी एक्सपेंडेबल है और आप 512 जीबी तक इसे बढ़ा सकते हैं।

Camera: यह फोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है और फोन में आपको 64 MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 12 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 MP एमपी का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन का चौथा सेंसर भी 5 MP का ही है जो पोट्रेट लेंस है। वहीं फंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। फ्रंट और बैक दोनों कैमरे के साथ आपको सिंगल टेक, स्लो मोशन और 4K रिकॉर्डिंग मिल जाता है। इसे भी पढे़ं: Samsung Galaxy M12 अमेज़न पर लिस्ट, 6000एमएएच बैटरी और 48एमपी कैमरे के साथ 11 मार्च को होगा लॉन्च

Battery: पावर बैकअप के लिए इस फोन में आपको 7,000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और कंपनी ने इसे 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया है।

Connectivity: कनेक्टिविटीः डुअल सिम आधारित इस फोन में आपको दोनों स्लॉट में 4G सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही Bluetooth, Wi-Fi, वाईफाई हॉट स्पॉट और NFC जैसे ऑप्शन भी मिल जाते हैं।

इन्हें भी देखें
Samsung Galaxy F62 भारतीय बजार में 23,999 रुपये के बजट में उपलब्ध है। इस प्राइस रेंज में आपके पास Samsung Galaxy M51, Oneplus Nord और Realme X7 Proजैसे डिवाइस भी हैं जो काफी अच्छे माने जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here