Samsung Galaxy F54 5G लॉन्च से पहले कंपनी का साइट पर हुआ लिस्ट, जल्द हो सकता है लॉन्च

Highlights

Samsung अपनी गैलेक्सी एफ-सीरीज के अंदर एक नया फोन पेश करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार हैंडसेट Galaxy F54 5G के नाम से इंडियन मार्केट में आएगा। वहीं, इस बीच TheTechOutlook टेक साइट ने इस डिवाइस के सपोर्ट पेज को कंपनी की इंडियन साइट के साथ ही बांगलादेश वेबसाइट पर स्पॉट किया है। इससे साफ है कि फोन अलग-अलग मार्केट में आने वाला है।

Samsung Galaxy F54 5G सर्टिफिकेशन्स डिटेल्स

नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में आप देक सकते हैं कि SM-E546B/DS मॉडल नंबर के साथ सैमसंग के नए फोन को देखा गया है। मॉडल नंबर के अलावा फोन के बारे में कोई और जानकारी वेबसाइट पर सामने नहीं आई है। साथ ही आपको बता दें कि सैमसंग के नए फोन को कुछ दिन पहले इसी मॉडल नंबर के साथ बीआईएस सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। 

बीआई लिस्टिंग को 91mobiles ने एक्सक्लूसिव तौर पर स्पॉट किया था। हालांकि, अभी तक मार्केटिंग नाम सामने नहीं आया है। लेकिन, माना जा रहा है कि यह कंपनी की एफ-सीरीज के अंदर आने वाला Samsung Galaxy F54 5G होगा। इसका मतलब है कि यह अभी मौजूद Galaxy F42 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर एंट्री करेगा।

Samsung Galaxy F54 5G स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

संभावना है कि गैलेक्सी F54 5G कंपनी के ही गैलेक्सी M54 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे ही हो सकते हैं। नीचे प्वाइंट्स में जानें इसके संभावित स्पेसिफिकेशन्स।