Samsung Galaxy F54 5G लॉन्च से पहले कंपनी का साइट पर हुआ लिस्ट, जल्द हो सकता है लॉन्च

Join Us icon
Samsung Galaxy A14 4G price in india launch and sale date leaked with specifications
Highlights

  • Samsung फोन को SM-E546B/DS मॉडल नंबर के साथ वेबसाइट पर देखा गया है।
  • उम्मीद है कि Galaxy F54 को फ्लिपकार्ट के माध्यम से सेल किया जाएगा।
  • हैंडसेट इंडिया में 5G सपोर्ट के साथ जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung अपनी गैलेक्सी एफ-सीरीज के अंदर एक नया फोन पेश करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार हैंडसेट Galaxy F54 5G के नाम से इंडियन मार्केट में आएगा। वहीं, इस बीच TheTechOutlook टेक साइट ने इस डिवाइस के सपोर्ट पेज को कंपनी की इंडियन साइट के साथ ही बांगलादेश वेबसाइट पर स्पॉट किया है। इससे साफ है कि फोन अलग-अलग मार्केट में आने वाला है।

Samsung Galaxy F54 5G सर्टिफिकेशन्स डिटेल्स

नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में आप देक सकते हैं कि SM-E546B/DS मॉडल नंबर के साथ सैमसंग के नए फोन को देखा गया है। मॉडल नंबर के अलावा फोन के बारे में कोई और जानकारी वेबसाइट पर सामने नहीं आई है। साथ ही आपको बता दें कि सैमसंग के नए फोन को कुछ दिन पहले इसी मॉडल नंबर के साथ बीआईएस सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। 

बीआई लिस्टिंग को 91mobiles ने एक्सक्लूसिव तौर पर स्पॉट किया था। हालांकि, अभी तक मार्केटिंग नाम सामने नहीं आया है। लेकिन, माना जा रहा है कि यह कंपनी की एफ-सीरीज के अंदर आने वाला Samsung Galaxy F54 5G होगा। इसका मतलब है कि यह अभी मौजूद Galaxy F42 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर एंट्री करेगा।

Samsung Galaxy F54 5G स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

संभावना है कि गैलेक्सी F54 5G कंपनी के ही गैलेक्सी M54 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे ही हो सकते हैं। नीचे प्वाइंट्स में जानें इसके संभावित स्पेसिफिकेशन्स।

  • फोन को 6.7-इंच FHD+ S-AMOLED डिसप्ले के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा।
  • इसके अलावा फोन मेंExynos 1380 चिपसेट, 8GB RAM, 128GB / 256GB स्टोरेज और 25W चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी हो सकती है।
  • इसके अलावा गैलेक्सी F54 5G में फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है।
  • इसके रियर कैमरा सेटअप में OIS-सक्षम 108-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा हो सकता है।
  • साथ ही यह डिवाइस वन यूआई 5.1-आधारित एंडरॉयड 13 ओएस और एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पहले से लोड हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here