Samsung Galaxy F54 5G प्राइस लॉन्च से पहले हुआ लीक, मिल सकता है 108MP कैमरा और 6,000mAh बैटरी

Highlights

सैमसंग को लेकर कुछ ही दिनों पहले लीक सामने आया था कि कंपनी अपनी ‘एफ’ सीरीज़ के नए मोबाइल फोन Samsung Galaxy F54 5G पर काम कर रही है जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं आज इस फोन का इंडिया प्राइस भी लीक के जरिये सामने आ गई है। गैलेक्सी एफ54 5जी की अनुमानित कीमत व स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

कितना हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी का प्राइस

Samsung Galaxy F54 5G फोन से जुड़ा नया लीक टिपस्टर डेबयॉन रॉय ने शेयर किया है। टिपस्टर का दावा है कि सैमसंग कंपनी अपने इस आगामी स्मार्टफोन को इंडिया में अपर-मिड बजट में लेकर आएगी। इस फोन की कीमत 26 हजार से 27 हजार रुपये के बीच बताई गई है। हमें उम्मीद है कि गैलेक्सी एफ54 5जी प्राइस इन इं​डिया 26,499 रुपये हो सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी फोन इंडिया में कब लॉन्च हो सकता है

लीक में फोन की कोई पुख्ता लॉन्च डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन टिपस्टर की मानें तो Samsung Galaxy F54 5G अगले 2 या 3 सप्ताह में इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। लीक के हिसाब से इस फोन की लॉन्च डेट 22 मई के आस-पास हो सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी में कैसे फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स मिल सकते हैं

  • Samsung Exynos 1380
  • Android 13
  • Samsung Galaxy F54 5G फोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह मोबाइल कंपनी के ही एक्सनॉस 1380 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। फोन में आक्टा-कोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। यह सैमसंग फोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर पेश किया जा सकता है जिसके साथ वनयूआई देखने को मिल सकता है।

  • AMOLED Panel
  • 6.7″ FHD+ Display
  • 120Hz Refresh Rate
  • सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी को 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है जो फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन वाली होगी। लीक की मानें तो इस फोन में एमोलेड पैनल ​दिया जाएगा तथा गैलेक्सी एफ54 5जी फोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगा।

  • 108MP Rear Camera
  • 32MP Front Camera
  • फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F54 5G ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। सामने आई डिटेल्स के मुताबिक इसे बैक पैनल ओआईएस तकनीक से लैस 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद होगा जो 8 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल लेंस के साथ मिलकर काम करेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

  • 6,000mAh Battery
  • 25W Fast Charging
  • पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी को 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ ही इस मोबाइल में 25वॉट फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।