Exclusive : लॉन्च से पहले ही देखें Samsung Galaxy F54 5G की फोटो, कलर, लुक और डिजाईन का हुआ खुलासा

Join Us icon

Samsung Galaxy F54 5G फोन इंडिया लॉन्च के लिए तैयार हो चुका है और कंपनी किसी भी दिन इस मोबाइल से पर्दा उठा सकती है। गैलेक्सी एफ54 5जी के बाजार में आने से पहले 91मोबाइल्स को इस फोन की एक्सक्लूसिव ईमेज प्राप्त हो गई है जिनमें फोन की लुक व डिजाईन का खुलासा हो गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी डिजाईन

  • सबसे पहले तो आपको बता दें कि Samsung Galaxy F54 5G फोन इंडिया में दो कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को Dark Blue और Silver कलर मॉडल में खरीदा जा सकेगा।
  • यह फोन अपने सिग्नेचर गैलेक्सी डिजाईन पर बनाया गया है जिसमें प्रीमियम मैटल यूनिबॉडी लुक मिलती है।

  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं जो बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर स्थित है। अच्छी बात है कि रियर कैमरा के लिए कोई अलग से सेटअप नहीं बनाया गया है, तीनों लेंस वर्टिकल शेप में अलग-अलग प्लेस्ड हैं।
  • इस सेंसर्स के साईड में फ्लैश लाईट मौजूद है। रियर पैनल पर नीचे की ओर Samsung की ब्रांडिंग दी गई है।

galaxy-f54-5g-images

  • ये तीनों रियर कैमरा सेंसर बॉडी से उपर की ओर उठे हुए हैं तथा यहां किसी तरह की कोई लेंस या सेंसर डिटेल भी नहीं लिखी गई है।
  • फोन के राईट पैनल पर वॉल्यूम रॉकर दिया गया है। इसके ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन मौजूद है। फोन के ऐज राउंड शेप वाले हैं।
  • फिलहाल हमारे पास फ्रंट लुक की फोटो नहीं आई है, लेकिन आधिकारिक जानकारी मिलते ही डिटेल्स को अपडेट कर दिया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी कैमरा फीचर्स

91मोबाइल्स के सोर्स अनुसार इंडिया में लॉन्च होने वाला Samsung Galaxy F54 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसमें फ्लैगशिप कैमरा फीचर्स मिलेंगे जिनमें सुपर स्टेडी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ ही Nightography और Astrolapse भी शामिल रहेंगे।

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • डिस्पले – लीक के अनुसार इसमें 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी जो पंच-होल स्टाईल वाली होगा। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी हो सकती है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी
  • प्रोसेसर – Samsung Galaxy F54 5G में एक्सनॉस 1380 चिपसेट दिया जा सकता है। लीक की मानें तो इस फोन को एंड्रॉयड 13 आधारित वनयूआई 5 पर लॉन्च किया जाएगा।
  • रैम+स्टोरेज – लीक में इस फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट सामने आए हैं जिनमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी मैमोरी और 256जीबी मैमोरी दिए जाने की बात कही गई है।
  • रियर कैमरा – फोन के बैक पैनल 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर दिया जा सकता है।
  • सेल्फी कैमरा – लीक की मानें तो Samsung Galaxy F54 5G फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
  • बैटरी – पावर बैकअप के लिए इस सैमसंग फोन में 6,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिलेगी।

    6000 mah battery phone Samsung Galaxy F54 5G price in india leaked launch soon with 108mp camera

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी प्राइस (लीक)

यह सैमसंग मोबाइल फोन भारत में 32,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। एक लीक में इस फोन का बॉक्स प्राइस 35,990 रुपये बताया जा चुका है। वहीं सेलिंग प्राइस बॉक्स प्राइस से 3 हजार रुपये कम यानी 32,990 हो सकता है। उम्मीद है कंपनी आने वाले एक या दो सप्ताह में इस फोन को बाजार में उतार देगी।

Samsung Galaxy F54 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here