खास इंडियन मार्केट के लिए बन रहा है Samsung Galaxy F42 5G फोन, लो बजट में होगा लॉन्च

Join Us icon
Samsung Galaxy A22 5G India launch date august price specs

सैमसंग कंपनी से जुड़ खबर हाल ही में सामने आई थी, जिसके बताया गया था कि कंपनी की गैलेक्सी ‘एफ’ सीरीज़ का एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F22 नाम के साथ भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन का सपोर्ट पेज भी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लाईव हो गया था। वहीं आज इसी सीरीज़ के एक और नए फोन की खबर इंटरनेट पर सामने आई है जिसके अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एफ सीरीज़ का ही एक नया Samsung Galaxy F42 5G फोन नाम के साथ इंडिया में लॉन्च होने वाला है।

Samsung Galaxy F42 5G फोन की खबर सैममोबाइल वेबसाइट के जरिये सामने आई है। गैलेक्सी एफ42 5जी फोन दरअसल ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हुआ है जहां इस फोन को SM-E426B मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन खासतौर पर भारत के लिए ही बनाया जा रहा है क्योंकि ‘गैलेक्सी एफ’ सीरीज़ सिर्फ इंडियन मार्केट में ही मौजूद है। वहीं रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी विभिन्न बाजारों में Galaxy Buddy (SM-A226L) और Galaxy Wide5 (SM-E426S) नाम और मॉडल नंबर के साथ भी उतारा जा सकता है।

Samsung Galaxy F42 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट की मानें तो इंडिया में लॉन्च होने वाला सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी फोन ग्लोबल मार्केट में आ चुके Samsung Galaxy A22 5G फोन का ही रिब्रांडिड वर्ज़न होगा। हालांकि इस बात को फिलहाल सिर्फ एक लीक के तौर पर ही देखा जा रहा है लेकिन फिर भी फोन की स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डाले तो एंडरॉयड 11 बेस्‍ड वन यूआई 3.0 के साथ गैलेक्सी ए22 5जी को MediaTek Dimensity 700 5G SoC पर लॉन्च किया गया है जो 8 जीबी तक की रैम सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

samsung-galaxy-f42-5g-phone-india-launch-specs-details-bis-listing

ग्लोबल मार्केट में यह फोन 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच वॉटरड्रॉप नॉच एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर F/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में अपर्चर F/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और अपर्चर F/2.4 के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हैं। इसके अलावा फोन में फ्रंट पर कॉलिंग और सेल्फी के लिए अपर्चर F/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here