Samsung Galaxy F41 बनाम Realme 7 Pro: जानें कौन किस पर भारी

Join Us icon

Samsung ने आज अपनी Galaxy M, Galaxy A, Galaxy S, Galaxy Note और Galaxy Z सीरीज के साथ ही नई नवेली Galaxy F सीरीज को भी जोड़ दिया है। इस सीरीज के अंदर पहले हैंडसेट यानी Samsung Galaxy F41 को पेश किया गया है। यह बहुचर्चित स्मार्टफोन कई हफ्तों से सुर्खियों में बना हुआ था और अब जाकर कंपनी ने इसे गैलेक्सी एफ 41 नाम के साथ (पूरी दुनिया में सबसे पहले) भारत में लॉन्च किया है। इस फोन में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh क्षमता की बैटरी दी है। सैमसंग के इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स शीट को देखा जाए तो यह फोन कई शानदार फीचर्स से लोडेड है। हालांकि, जिस कीमत और फीचर्स के साथ यह फोन आया है उस कीमत में पहले से मार्केट में कई धुरंधर अपना कब्जा जमा कर बैठे हैं। हम बात कर रहे हैं Realme 7 Pro स्मार्टफोन की।

रियलमी 7 प्रो को पिछले महीन ही इंडिया में लॉन्च किया गया था। दोनों फोन अपनी कीमत के हिसाब से कुछ जबर्दस्त स्पेसिफिकेशन लेकर आते हैं। अब यदि आप भी दुविधा में हैं कि इन दोनों फोन में कौन बेहतर है या इनमें आपस में कितनी समानताएं या अंतर हैं तो चिंता न करें आज हम यहां Samsung Galaxy F41 और Realme 7 Pro की तुलना कर रहे हैं। इस तुलना को स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, डिजाइन और कीमत के आधार पर किया जाएगा।

डिज़ाइन और डिसप्ले में दोनों हैं बराबर

Samsung Galaxy F41 को इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो कि फोन के बीचों-बीच टॉप पर यू शेप में प्लेस, इसमें सेल्फी कैमरा है। दूसरी ओर Realme 7 Pro में फ्रंट पर होल-पंच सेल्फी कैमरा के साथ दाईं ओर प्लेस है। साथ ही दोनों फोन में 6.4-इंच की FHD+ रेजोल्यूशन की स्क्रीन दी गई है। वहीं, इन फोन्स में Super AMOLED पैनल का उपयोग किया है जो कि शानदार व्यू एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा डिसप्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर आते हैं। इसे भी पढ़ें: Samsung के टॉप 5 स्मार्टफोन, जिनकी कीमत है 10,000 रुपये से कम

फ्रंट लुक और डिसप्ले के अलावा गैलेक्सी एफ41 और रियलमी 7 प्रो में बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर स्क्वायर शेप में रियर कैमरा सेटअप और एक फ्लैश लाईट दी गई है। ये कैमरा सेंसर वर्टिकल पॉजिशन में फिट है। हालांकि, गैलेक्सी एफ 41 में ट्रिपल और रियलमी 7 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप है। इसके अलावा सैमसंग के फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी प्लेस है। वहीं, रियलमी 7 प्रो में फिंगरप्रिंट सेंसर इन-डिसप्ले में है। दोनों फोन नॉच होने के कारण बेजल लेस के साथ आते हैं। स्क्रीन के साईड किनारें जहां पूरी तरह से साईड बॉडी के टच होंगे वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है।

पावरफुल बैटरी में आगे है Samsung Galaxy F41

Samsung Galaxy F41 अपनी बैटरी के मामले में भी दमदार है। सैमसंग गैलेक्सी एफ41 को भारतीय बाजार में 6,000एमएएच की पवारफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है जो कि 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह बैटरी 0 से 100 प्रितशत तक महज 160 मिनट में चार्ज होती है। इतना ही नहीं यह चार्जर बॉक्स के साथ दिया गया है। दूसरी ओर Realme 7 Pro में कंपनी ने 4500mAh की बैटरी दी है। इस फोन के बॉक्स में 10V/6.5A चार्जर और कैबल मिलेगी। वहीं, फोन 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। बैटरी के मामले में साफ तौर पर सैमसंग काफी आगे निकलता दिखाई दे रहा है। इसे भी पढ़ें: 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा वाले 6 लेटेस्ट स्मार्टफोन, जो इंडियन मार्केट में है सेल के लिए उपलब्ध

samsung-galaxy-f41-launch-india-1

फोटोग्रीफी की रेस में सैमसंग आगे

सैमसंग गैलेक्सी एफ41 को कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। रियर पर मौजूद सेटअप में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। इसके अलावा फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फ्रंट में भी बोके इफेक्ट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे ऑप्शन आपको मिल जाते हैं।

दूसरी ओर Realme 7 Pro में क्वाड कैमरा Sony IMX682 का अपर्चर f/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा हाई-रिजोल्यूशन वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन्स में अपर्चर f/2.3 के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल B&W पोर्टेट कैमरा और अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। हालांकि, सैमसंग के फोन में ट्रिपल कैमरा है। लेकिन, कैमरा दो सेंसर बिल्कुल एक जैसे ही हैं। सैमसंग हमेशा अपने फोन में दिए जाने वाले कैमरा के लिए ही जाना जाता है इसलिए इस मामले में कहा जा सकता है कि सैमसंग आगे ही होगा। इसे भी पढ़ें: क्या आपको याद हैं Nokia के ये अनोखे डिजाइन वाले फोन?

हार्डवेयर में है कांटे की टक्कर

सैमसंग ने अपने इस नए फोन Galaxy F41 को अपनी कंपनी के एक्सिनोस 9611 चिपसेट पर पेश किया है। साथ ही इसमें कोर्टेक्स ए73 आर्किटेक्चर वाला 2.3GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसेर दिया गया है। इसके अलावा Realme 7 Pro में स्नैपड्रैगन 720G एसओसी दिया गया है। यह प्रोसेसर 8nm प्रोसेस द्वारा बनाया गया है। सैमसंग की तरह ही इसमें भी 2.3GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसेर दिया गया है। लेकिन, चिपसेट के मामले में दोनों में कांटे की टक्कर है।

रैम व स्टोरेज में रियलमी दमदार

सैमसंग गैलेक्सी एफ41 में 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट है। वहीं, रियलमी 7 प्रो में 6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट है। रैम व स्टोरेज के अलावा दोनों ही फोन्स एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस हैं। रियलमी 7 प्रो में उपभोक्ता को 8GB की रैम मिलती है जो कि सैमसंग गैलेक्सी एफ41 में नहीं है।

कीमत

Samsung Galaxy F41 के 6GB RAM और 64GB की मैमोरी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए और 6GB RAM और 128GB मैमोरी वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। दूसरी ओर रियलमी 7 प्रो के 6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएटं की कीमत 21,999 रुपए है। कीमत के मामले में भी सैमसंग का यह फोन रेस में आगे है।

Note: जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया था कि दोनों फोन की तुलना कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन के आधार पर की जा गई है, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी एफ41 बाजी मारता दिख रहा है। हालांकि, बिना रिव्यू किए बिना फोन्स के परर्फोमेंस को लेकर कोई कमेंट नहीं किया जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here