Samsung Galaxy F41 रिव्यू: 64 MP कैमरा, 6000 mAh बैटरी और sAMOLED डिसप्ले के साथ अच्छा है

Join Us icon
samsung-galaxy-f41-review-in-hindi

मिड सेग्मेंट में अब तक सैमसंग के पास Galaxy A और Galaxy M जैसे डिवाइस उपलब्ध थे। वहीं कंपनी ने अब Galaxy F सीरीज को पेश किया है और इसके तहत पहले फोन Samsung Galaxy F41 को लॉन्च किया गया है। मिड सेग्मेंट में यह फोन अभी सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि जहां A सीरीज मुख्य रूप से ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है और M अमेज़न पर। वहीं Galaxy F41 को कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर पेश किया है। 2016 में गैलेक्सी ऑन सीरीज को फ्लिपकार्ट पर पेश किया गया था। अब कंपनी ने एक बार फिर से फ्लिपकार्ट की ओर रुख किया है। ऐसे में यह फोन जब हमारे पास रिव्यू के लिए आया तो हमने यही जानने की कोशिश की M सीरीज और इसमें सिर्फ प्लेटफॉर्म का ही अंतर है या फिर लुक और फीचर्स में भी अंतर हैं।

डिजाइन
samsung-galaxy-f41-review-in-hindi
Smsung Galaxy F41 की बॉडी पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक की बनी है। कंपनी ने इसे यूनिबॉडी डिजाइन में पेश किया है। फोन साइड से कर्व्ड है इसकी वजह से पकड़ने में अच्छा अहसास करता है। परंतु क्वालिटी में थोड़ा सा कॉम्प्रोमाइज किया गया है। इस बजट में इससे अच्छी बिल्ड क्वालिटी के फोन उपलब्ध हैं। हालांकि बड़ी स्क्रीन के बावजूद डिजाइन कॉम्पैक्ट है और वजन भी अच्छा है। ऐसे में आप लंबे समय तक इसका उपयोग करेंगे तो भी परेशानी नहीं होगी। इसका वजन 191 ग्राम है और इसकी तुलना यदि Galaxy M31s से करते हैं तो वह 203 ग्राम का फोन है। इसके साथ ही यह M31s से लगभग 1 mm पतला भी हो गया है। इन सबका फायदा आपको डिजाइन में देखने को मिलेगा। वहीं डिजाइन की एक पुरानी कमी इसमें भी देखने को मिली। फोन के बैक ग्लॉसी है और पैनल पर उंगलियों के निशान दिखाई देते हैं। हां अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कलर में नयापन है। यह फोन Fusion Blue,Fusion Black और Fusion Green सहित तीन रंगों में उपलब्ध है और कलर आकर्षक हैं। इसे भी पढ़ें: ColorOS 11 रिव्यू: 7 प्वाइंट्स में जानें इसकी सारी खूबियां

रही बात स्लॉट्स की तो दाईं ओर पॉवर और वॉल्यूम बटन हैं जबकि दाईं ओर सिम स्लॉट उपलब्ध है। नीचे में लाउडस्पीकर ग्रिल, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट है। पिछले पैनल में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

डिसप्ले
samsung-galaxy-f41-review-in-hindi
मिड सेग्मेंट में पिछले कुछ मॉडल से सैमसंग ने पंच होल डिसप्ले पेश किया था परंतु गैलेक्सी एफ41 के साथ कंपनी फिर से वॉटर ड्रॉप नॉच को लाया है जिसे सैमसंग द्वारा इनफिनिटी यू का नाम दिया गया है। इस फोन में 6.4 इंच की फुलएचडी+ (1080 x 2340 pixels) sAMOLED एमोेलेड स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसे 20:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है और पिक्सल डेंसिटी 405 PPI है। स्क्रीन के उपर में स्क्रीन के बीच में नॉच का कट है जिस पर सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। कंपनी ने स्क्रीन प्रोटेक्शन की जानकारी नहीं दी है। रही बात डिसप्ले क्वालिटी की तो शानदार है और इस प्राइस ब्रैकेट में किसी को भी टक्कर देने का दम रखता है। इंडोर हो या आउटडोर डिसप्ले से आपको किसी तरह की शिकायत नहीं मिलेगी। हालांकि पंच होल डिसप्ले न होना थोड़ी कमी कही जा सकती है। वहीं 90Hz रिफ्रेश रेट होता तो और भी बेहतर कहा जाता है। इसे भी पढ़ें: Vivo V20 खरीदने का है प्लान तो पहले यहां जानें फोन की ये 5 कमियां

डिसप्ले में अच्छी बात यह कही जा सकती है कि बेज़ल बिल्कुल नहीं हैं ऐसे में डिजाइन छोटा हो जाता है और आप एक हाथ से पूरी स्क्रीन का उपयोग कर पाएंगे। नीचे की मोटी चिन भी अब काफी पतली हो गई है। टच रिस्पॉन्स अच्छा है और काफी स्मूथ भी। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M51 रिव्यू: 7000 mAh बैटरी, sAmoled Plus डिसप्ले और 64 MP कैमरे के बाद वजन पड़ता है भारी

परफॉर्मेंस
samsung-galaxy-f41-review-in-hindi
Samsung Galaxy F41 को कंपनी ने एक्सिनोस 9611 चिपसेट पर पेश किया है। इस चिपसेट को अब तक हम सैमसंग के कई मिड रेंज फोन में देख चुके हैं। ऐसे में कुछ खास बताने के लिए है नहीं। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो दो क्वाडकोर के संयोग के साथ आता है। हाई ग्राफिक्स टास्क के लिए 2.3 GHz, क्वाडकोर प्रोसेसर जो Cortex A73 आर्किटेक्चर के साथ आता है। वहीं दूसरा 1.7 GHz, क्वाडकोर प्रोसेसर है जो Cortex A53 आर्किटेक्चर वाला है। कंपनी ने इसे 6GB RAM के साथ पेश किया है लेकिन मैमोरी का ऑप्शन 64GB और 128GB सहित दो हैं। हमारे पास 64GB मॉडल उपलब्ध था और उसमें से लगभग 50GB स्पेस यूजर्स के लिए उपलब्ध होता था। इसमें तीन कार्ड स्लॉट्स हैं जहां आप दो सिम के साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोन में 512GB तक के कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।

परफॉर्मेंस में तो यह ठीक-ठाक है। एनटूटू बेंचमार्क पर यह फोन 1,86,675 तक स्कोर करने में सफल रहा। वहीं गीकबेंच पर सिंगल कोर पर 276 और मल्टीकोर पर 1,280 तक का स्कोर कर पाया। इस बजट में इससे काफी अच्छे स्कोर शाओमी और रियलमी के फोन के हैं। यदि आप हल्के फुल्के ऐप, मैसेजिंग और ईमेल आदि का उपयोग करते हैं तो फिर इसमें कोई परेशानी नहीं है। परंतु हार्ड कोर गेमर हैं तो फिर आपके लिए यह फोन नहीं कहा जाएगा। फ्रेम ड्रॉप के साथ जब कभी थोड़ा लैग भी देखने को मिलेगा।

samsung-galaxy-f41-review-in-hindi
हालांकि डेली रूटीन यूज में मुझे कोई इश्यू नहीं मिला जबकि हमने इसमें मल्टीटास्किंग भी किया और वीडियो प्लेबैक से लेकर वीडियो स्ट्रीम तक किए।

यह फोन एन्ड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 10 पर काम करता है जो सैमसंग के वन यूआई 2.1 लेयरिंग के साथ आता है। वनयूआई की सबसे बड़ी ख़ासियत कही जा सकती है कि इसमें आपको मीयूआई या रियलमी यूआई की तरह गंदे ऐड देखने को नहीं मिलेंगे। हालांकि गूगल ऐप्स के अलावा आपको इसमें कई प्रीलोडेड ऐप्स भी मिलेंगे। कुछ ऐप्स को तो आप अनइंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन कुछ को आपको रखना ही पड़ेगा।

samsung-galaxy-f41-review-in-hindi

हां! यदि आप नेटफ्लिक्स का शौक रखते हैं तो फिर आपके लिए यह बेहतर कहा जाएगा। इसमें वाइडवाइन एल1 सपोर्ट मिलेगा जहां वीडियो को आप एचडी पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

दोहरा सिम आधारित इस फोन में दोनों सिम पर 4जी का यूज कर सकते हैं। वहीं वाईफाई और ब्लूटूथ का भी ऑप्शन उपलब्ध है।

कैमरा
samsung-galaxy-f41-review-in-hindi
यहॉं आप कह सकते हैं कि मिड सेग्मेंट में सैमसंग ने 64 MP का स्टैंडर्ड सेट कर दिया है। हालांकि जहां Galaxy M31 के बाद इस सेग्मेंट में क्वाड कैमरे की आशा कर रहे थे लेकिन इस बार ट्रिपल कैमरे से संतोष करना पड़ेगा। फोन का मेन कैमरा 64 MP का है जो F/1.8 अपर्चर के साथ आता है। Galaxy M31s में जहां कंपनी ने सोनी सेंसर का उपयोग किया था। वहीं इस बार सैमसंग सेंसर दिया गया है कि Galaxy M31 में था। फोन का दूसरा सेंसर 8 MP का है और यह F/2.2 अपर्चर के साथ आता है। कंपनी ने इसे अल्ट्रावाइड के लिए पेश किया है और यह 123 डिग्री वाइड एंगल सपोर्ट करता है। इसके साथ ही तीसरा सेंसर 5 MP का है जो F/2.4 अपर्चर के साथ आता है। यह सेंसर डेफ्थ सेंसिंग के लिए है। इसमें मैक्रो लेंस को हटा दिया गया है। कैमरे के साथ लाइव फोकस के अलावा इसमें स्लो मोशन जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं HDR और AI कैमरा भी है। हालांकि इसमें सिंगल टेक जैसा यूनिक फीचर भी है जो फिलहाल सैमसंग के पास ही है। इसमें एक क्लिक में फोन पूरा कोलाज कैप्चर करता है जिसमें तीन शार्ट वीडियो के साथ अलग-अलग तरह के 7 अलग-अलग तरह के इमेज होते हैं।

Samsung Galaxy F41 की पिक्चर क्वालिटी अच्छी है इस प्राइस ब्रैकेट में किसी से कम भी नहीं कहा जाएगा। रिव्यू के दौरान हमने हर तरह की पिक्चर क्लिक किए और यह हर जगह सटीक साबित हुआ। वाइड एंगल के लिए मैं एक बार फिर से कहूंगा कि अब भी दूसरे ब्रांड को सैमसंग से थोड़ा सीखने की जरूरत है। काफी अच्छा अहसास होगा। वहीं लो लाइट में भी यह कम नहीं है। हालांकि बाईडिफॉल्ट यह 48 MP पर ही फोटो क्लिक करता है। 64 MP क्लिक करने के लिए आपको आसपेक्ट रेशियो से जाकर लेंस को चेंज करना होगा।

samsung-galaxy-f41-review-in-hindi

सेल्फी के लिए इस फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा आपको इम्प्रेस करेगा और खास बात कही जा सकती है कि रियर के साथ फ्रंट में भी आपको 4के वीडियो रिकॉर्ड का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा लाइव फोकस और स्लो मो भी है।

सबकुछ अच्छा होने के बावजूद यह कहूंगा कि मैक्रो की कमी आपको खलेगी और M31S के बराबर की क्वालिटी नहीं है। थोड़ा पीछे रह जाता है।

बैटरी
samsung-galaxy-f41-review-in-hindi
M सीरीज के बाद इस फोन को भी कंपनी ने बड़ी बैटरी के साथ पेश किया है। फोन में 6,000 mAh की बैटरी है। परंतु इस बार 15W का ही चार्जर है। यहां थोड़ी कमी कह सकते है। क्योंकि इस बजट में अब 25W तक की आशा तो कर ही सकते हैं जो कि कंपनी के पास उपलब्ध है। चार्जिंग के लिए USB Type-C केबल दिया गया है। जीरो से फुल चार्ज होने में लगभग यह 2.5 घंटे का समय लेता है। हालांकि बैटरी बैकअप अच्छा है और पीसी मार्क पर यह लगभग 16 घंटे तक सर्वाइव कर पाया। एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर यह डेढ़ दिन से ज्यादा का समय निकाल देता है।

प्राइस
samsung-galaxy-f41-review-in-hindi
भारतीय बाजार में Samsung Galaxy F41 की कीमत 15,599 रुपये से शुरू है और यह ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही सैमसंग स्टोर और कुछ ऑफलाइन स्टोर से भी लिया जा सकता है। प्राइस के हिसाब से फीचर्स ठीक हैं लेकिन अपने प्राइस ब्रैकेट का बेस्ट फोन नहीं कहा जा सकता। वहीं फीचर, लुक और परफॉर्मेंस सबकुछ देखने के बाद कहा जा सकता है कि यह Galaxy M21 और Galaxy M31 के बीच का डिवाइस है जिसे कंपनी ने फ्लिपकार्ट के लिए डिजाइन किया है। सिर्फ प्लेटफॉर्म का अंतर है एक अमेज़न पर है तो दूसरा फ्लिपकार्ट पर। मेरे हिसाब से इस प्राइस ब्रैकेट में M31 लेना ज्यादा बेहतर होगा। अतिरिक्त सेंसर मिलता है। वहीं थोड़े पैसे लगाकर यदि Galaxy M31s को देखते हैं जो ज्यादा बेहतर है। हां सैमसंग के अलावा दूसरे ब्रांड की ओर देख रहे हैं तो फिर Poco X2 और Realme 7 को भी देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here