6,000 mAh बैटरी, sAMOLED डिसप्ले और 64 MP कैमरे साथ Samsung Galaxy F41 लॉन्च

Join Us icon
samsung-galaxy-f41-launched-in-india-price-specification-and-features

91मोबाइल्स ने सबसे पहले खबर दी थी कि Samsung अपने एन्ड्रॉयड स्मार्टफोन में एक नई सीरीज लाने वाला है और कंपनी Galaxy F सीरीज की शुरुआत करने वाली है। कुछ दिन बाद ही खबर आ गई कि इसके तहत पहला फोन Samsung Galaxy F41 को लॉन्च किया जाएगा और आज इस फोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। सैमसंग एक ऑनलाइन इवेंट के दौरान इसे पेश किया है। जहां नेहा कक्कड़, नीति मोहन और अपार शक्ति खुराना सहित कुछ सेलेब्रिटीज ने तहलका मचा दिया। वहीं फोन के फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। इस फोन को sAMOLED डिसप्ले, 6,000 mAh बैटरी और 64 MP कैमरा सहित कई खास फीचर्स से लैस किया गया है।

samsung-galaxy-f41-celeb

सैमसंग द्वारा इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Flipkart पर पेश किया गया है। इसके अलाव samsung.com इंडिया स्टोर और कुछ रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। Samsung Galaxy F41 की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। यह फोन 16 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। रही बात फोन के स्पेसिफिकेशन की तो आगे हमनें इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

डिजाइन
सबसे पहले बात करते हैं फोन के डिजाइन की आपको बता दूं कि डिजाइन में बहुत नयापन नहीं है इससे पहले हम Samsung Galaxy M में ऐसा डिजाइन देख चुके हैं। परंतु यह थोड़ा पतला और हल्का है। कर्व्ड बैक पैनल इसमें भी मिलेगा लेकिन पतला होने की वजह से आपको अच्छा ग्रिप मिलेगा। इन सबके अलावा  कलर में भी नयापन रखा गया है। हालांकि बॉडी पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक की ही है जैसा कि हम गैलेक्सी एम31 आदि में देख चुके हैं। इसमें पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा दिया गया है और वहीं साथ में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: चीनी नहीं ‘मेड इन इंडिया होंगे’ Samsung, Apple और इन कंपनियों के फोन, जानें क्या है पूरा प्लान

डिसप्ले
samsung-galaxy-f41-launched-in-india-price-specification-and-features
Samsung Galaxy F41 में 6.4-इंच की FHD+ रेजल्यूशन की स्क्रीन दी गई है। खास बात कही जा सकती है कि कंपनी ने Super AMOLED पैनल का उपयोग किया है ऐसे में आपको बेहतर डिसप्ले मिलेगा। वहीं फ्रंट में  इनफिनिटी यू यानी कि वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है जिस पर सेल्फि कैमरा उपलब्ध है।

कैमरा
samsung-galaxy-f41-launched-in-india-price-specification-and-features
सैमसंग गैलेक्सी एफ41 को कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है और इसका मेन कैमरा 64 MP का है। बाकी के दो सेंसर्स 8 MP और 5 MP के हैं जो अलट्रा वाइड और डेफ्थ सेंसिंग के लिए दिए गए हैं। फ्रंट में आते हैं तो आपको 32 MP का कैमरा मिलता है। फ्रंट में भी बोके इफेक्ट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे ऑप्शन आपको मिल जाते हैं। इसे भी पढ़ें: 6 कैमरे और 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ, 6.85 इंच डिसप्ले और 33वॉट 4,500एमएएच बैटरी वाला यह फोन

हार्डवेयर
यह फोन सैमसंग के ही एक्सिनोस 9611 चिपसेट पर काम करता है और इसमें कोर्टेक्स ए73 आर्किटेक्चर वाला 2.3GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसेर दिया गया है। इसके साथ ही 6GB की RAM मैमोरी और 64GB की इंटरनल स्टोरेज है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 512GB तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 4GB रैम वाला LG W31 होने वाला है लॉन्च, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

बैटरी
गैलेक्सी एम सीरीज की तरह Samsung ने Galaxy F41 में भी बड़ी बैटरी दी है। इस फोन में 6,000 mAh की बैटरी है। इसमें 15 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है और यह चार्जर बॉक्स के साथ दिया गया है।

कनेक्टिविटी
डुअल सिम आधारित इस फोन में 4G सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा Wi-Fi, Bluetooth और HotSpot है। डाटा व चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

कीमत
Samsung Galaxy F41 को दो मॉडल में इंडिया में पेश किया गया है। एक में आपको 6GB RAM के साथ 64GB की मैमोरी मिलती है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। वहीं दूसरे मॉडल की कीमत 17,999 है और यह 6GB RAM के साथ 128GB मैमोरी में उपलब्ध होगा। इसे फ्यूज़न ग्रीन, फ्यूज़न ब्लू और फ्यूज़न ब्लैक रंग में पेश किया गया है। फ्लिपकार्ड बिक बिलियन डे में इस पर 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here