Samsung Galaxy F41 और Galaxy M31 को सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट

Join Us icon

Samsung ने अपने मिंड रेंज स्मार्टफोन – Samsung Galaxy F41 और Galaxy M31 की कीमत में कटौती की है। सैमसंग स्मार्टफोन को मिली यह कटौती कंपनी की सेल आउट ऑफर के तहत की गई है। सैमसंग का इन स्मार्टफोन पर कंपनी लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। सैमसंग का यह ऑफर आज 14 मई 2021 से शुरू होगा और 31 मई तक चलेगा। अगर आप सैमसंग Galaxy F41 और Galaxy M31 स्मार्टफोन खरीदे की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह परफैक्ट समय है। यहां हम आपको सैमसंग के इन स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।

Samsung Galaxy F41 और Galaxy M31 ऑफर

सैमसंग के इस ऑफर के तहत Samsung Galaxy F41 और Galaxy M31 स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग का यह ऑफर 14 मई से 31 मई 2021 तक मान्य रहेगा। इस दौरान सैमसंग के Galaxy F41 स्मार्टफोन 6GB रैम और 64GB स्टोरेज स्मार्टफोन पर कंपनी 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही Galaxy M31 स्मार्टफोन को 6GB + 64GB और 8GB + 128GB वेरिएंट पर भी 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल है। यह भी पढ़ें :  Exclusive: Samsung Galaxy A22 5G और Galaxy A22 4G के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक

Samsung Galaxy F41 स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy F41 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD+ Super AMOLED Infinity-U डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन को सैमसंग के Exynos 9611 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। सैमसंग का यह फोन 6GB RAM के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ दो ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन की स्टोरेज को microSD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन Android 10 पर आधारित OneUI 2.5 पर रन करता है। सैमसंग के इस फोन में 6,000mAh की बैटरी और 15W चार्ज सपोर्ट दिया गया है।  यह भी पढ़ें Redmi Note 10S 4G vs Realme 8 5G, 4जी की ताकत या 5जी की स्पीड

कैमरा सेंसर की बात करें तो Samsung Galaxy F41 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का प्राइमेरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5MP का लाइव फोकस सेंसर दिया है। सैमसंग के इस फोन में 32MP का स्नाइपर दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में रियर फिंगर प्रिंट स्केनर दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here