नए अवतार में आया Samsung का ये 6,000mAh Battery वाला फोन! देखें क्या है खास

Join Us icon
Highlights

  • F34 5G का Orchid Violet कलर वैरियंट पेश हुआ है।
  • यह 8GB तक रैम +128GB ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
  • इस मोबाइल की सेल Flipkart पर शुरू होगी।

Samsung ने पिछले महीने ही भारत में 6,000mAh Battery वाला मोबाइल फोन Galaxy F34 5G इंडिया में लॉन्च किया था जो 18,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। उस वक्त यह स्मार्टफोन Electric Black और Mystic Green कलर में लाया गया था। लेकिन आज कंपनी ने गैलेक्सी एफ34 5जी फोन के नए Orchid Violet कलर वैरियंट को भी बाजार में उतार दिया है।

Galaxy F34 5G Orchid Violet की कीमत और उपलब्धता

  • सैमसंग ने ऐलान किया है कि गैलेक्सी F34 5G अब नए ऑर्किड वायलेट कलर में मिलेगा।
  • यूजर्स फोन को Flipkart और Samsung.com सहित चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे।
  • Samsung Galaxy F34 5जी दो स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध होगा।
  • डिवाइस की बिक्री आगामी Flipkart Big Billion Days मे शुरू की जाएगी।
  • फोन का 6GB रैम +128GB स्टोरेज 19,999 रुपये में मिलेगा। जबकि और 8GB रैम +128GB ऑप्शन की कीमत 21,999 रुपये है।

Samsung Galaxy F34 5G Orchid Violet color launched

Samsung Galaxy F34 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Samsung Galaxy F34 5G में 6.5 इंच का एफएचडी प्लस एस एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में कंपनी ने 5 नैनोमीटर पर बेस्ड Exynos 1280 प्रोसेसर की पेशकश की है।
  • स्टोरेज: फोन 6GB रैम +128 जीबी स्टोरेज और 8GB रैम +128GB ऑप्शन में आता है। रैम को बढ़ाने के लिए रैम प्लस फीचर और इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। जिसकी मदद से 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरा: Samsung Galaxy F34 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल अन्य लेंस लगाया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 13MP फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: यह डिवाइस 6000mAh बैटरी के साथ आता है। जिससे करीब 2 दिन का लंबा बैकअप मिल सकता है।
  • अन्य: फोन में 5G कनेक्टिविटी के लिए 11 5G बैंड का सपोर्ट, डुअल सिम 5G, 4G, ब्लूटूथ, वाईफाई, जैसे कई ऑप्शन मिल जाते हैं।
  • OS: Samsung Galaxy F34 5G एंड्राइड 13 पर आधारित OneUI 5.1 पर काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here