7,499 रुपये में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F04, अब Realme और Redmi दोनों को होगी परेशानी

Join Us icon
Highlights

  • Samsung Galaxy F04 आज भारत में लॉन्च हो गया है।
  • यह स्मार्टफोन सिर्फ 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • इस सैमसंग फोन में 5,000mAh Battery और 8GB RAM की ताकत मिलती है।

Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन 7,499 रुपये की कीमत पर इंडिया में लॉन्च हो गया है। यह वही प्राइस है जिसकी जानकारी 91मोबाइल्स ने ​पिछले सप्ताह ही अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में दी थी। गैलेक्सी एफ04 के साथ ही सैमसंग ने लो बजट सेग्मेंट में अपना नया दांव खेला है जो सीधे-सीधे चीनी कंपनियों को चुनौती देगा। इस बजट सेग्मेंट में Realme और Redmi समेत Infinix तथा Tecno को सैमसंग गैलेक्सी एफ04 से टक्कर मिलेगी।

Samsung Galaxy F04 Price

सैमसंग गैलेक्सी एफ04 स्मार्टफोन भारत में 7,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म से इस मोबाइल फोन को ऑफिशियल कर दिया गया है। इस फोन में 4जीबी रैम मैमौरी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। Samsung Galaxy F04 की सेल 12 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी तथा इसे Jade Purple और Opal Green कलर में खरीदा जा सकेगा। गौरतलब है कि शुरूआती ऑफर्स के बाद इस फोन का सेलिंग प्राइस 9,499 रुपये हो जाएगा।

Samsung Galaxy F04 launched in india at rs 7499 price know specifications sale offer

Samsung Galaxy F04 Specifications

  • 6.5″ HD+ डिस्प्ले
  • 4GB RAM
  • 13MP रियर कैमरा
  • MediaTek Helio P35 चिपसेट
  • 15W 5,000mAh Battery

सैमसंग गैलेक्सी एफ04 में 1560 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने इसे इनफिनिटी ‘वी’ का नाम दिया है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। यह सैमसंग फोन 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में पावरवीआर जीई8320 जीपीयू मौजूद है।

Samsung Galaxy F04 launched in india at rs 7499 price know specifications sale offer

Samsung Galaxy F04 एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो वनयूआई के साथ मिलकर काम करता है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है जिसमें 4जी एलटीई चलाया जा सकता है। इस सैमसंग फोन में 3.5एमएम जैक के साा ही अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy F04 launched in india at rs 7499 price know specifications sale offer

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ04 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर भी मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here