स्टाईल की जंग फिर जीतेगा Samsung, लेकर आ रहा है अनूठे डिजाईन वाला Galaxy A82 5G फोन

Join Us icon
Samsung Galaxy A82 5G phone specs leaked

Samsung ने तकरीबन दो साल पहले अपनी तकनीक का अनूठा प्रदर्शन करते हुए Samsung Galaxy A80 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह मोबाइल रोटेटिंग स्लाईडर पैनल पर बना था जिससे फोन का रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा एक ही था। बैक पैनल पर मौजूद ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप सेल्फी की कमांड देने पर उपर की ओर उठता था और फोन बॉडी से बाहर निकल कर फ्लिप हो जाता था। सभी कैमरा सेंसर तथा फ्लैश लाईट आगे की ओर हो जाते थी और इस तरह से फोन का रियर कैमरा सेल्फी कैमरा बन जाता था। सैमसंग गैलेक्सी ए80 की सफलता के बाद अब कंपनी इसका अपग्रेडेड वर्ज़न Samsung Galaxy A82 लेकर आ रही है।

सैमसंग गैलेक्सी ए82 को जानकारी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच के जरिये सामने आई है जहां फोन को SM-A826S मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग कल यानि 3 मार्च की है जिसमें फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है। मॉडल नंबर के अनुरूप माना जा रहा है कि यह फोन गैलेक्सी ए80 का नेक्स्ट जेनरेशन डिवाईस होगा जिसे सैमसंग गैलेक्सी ए82 नाम के साथ टेक मार्केट में उतारा जाएगा। बता दें कि फोन को सिंगल-कोर में 755 और मल्टी-कोर में 2630 बेंचमार्क स्कोर प्राप्त हुआ है।

Samsung Galaxy A82 5G phone specs leaked

Samsung Galaxy A82 5G

फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो गीकबेंच पर यह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 11 के साथ लिस्ट हुआ है। इस फोन को 6 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है जिसके साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। याद दिला दें कि यह चिपसेट 5G सपोर्ट करता है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कथित Samsung Galaxy A82 स्मार्टफोन 2.96गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करेगा तथा फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 जीपीयू दिया जाएगा।

Samsung Galaxy A80

Samsung की ओर से गैलेक्सी ए80 को 1080 X 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7-इंच की बड़ी फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया गया है। कंपनी की ओर से इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है जो स्क्रीन के नीचे पैनल पर मौजूद है। Samsung Galaxy A80 एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर रन करता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फिर से याद दिला दें, इस फोन का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा एक ही है। फोन के रोटेटिंग स्लाईडर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। Galaxy A80 का तीसरा कैमरा सेंसर 3डी डेफ्थ सेंसिंग तकनीक से लैस है जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल की पावर सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 108MP कैमरा, 8GB रैम और 5020mAh बैटरी, फुल पावर पैक होकर आया Redmi Note 10 Pro Max

Samsung Galaxy A80 एक 4जी फोन है जो बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 3,700एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इंडियन मार्केट में यह फोन इस वक्त 30,000 रुपये की रेंज में सेल के लिए उपलब्ध है जो 8 जीबी रैम मैमोरी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here