सैमसंग ने शेयर किया मीडिया इन्वाईट, 10 जनवरी का आ रहे हैं गैलेक्सी ए8 (2018) और गैलेक्सी ए8+ (2018)

Join Us icon

पिछले माह ही सैमसंग ने गैलेक्सी ए8 (2018) और गैलेक्सी ए8+ (2018) को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेश किया था। नैरो बेज़ल्स और बड़ी डिसप्ले से लैस इन दोनों स्मार्टफोन मॉडल को शापिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी लिस्ट किया जा चुका है। वहीं अब सैमसंग ने अपने इन फोन के लॉन्च को लेकर मीडिया इन्वाईट भेजने शुरू कर दिए हैं। सैमसंग की ओर से इन फोन के लॉन्च की तारीख के साथ ही लॉन्च ईवेंट की जगह और वक्त बता दिया गया है।

सैमसंग ​इंडिया ने गैलेक्सी ए8 (2018) और गैलेक्सी ए8+ (2018) के भारत लॉन्च को लेकर मीडिया इन्वाईट भेजने शुरू कर दिए है। कंपनी ने इस इन्वाईट पर ‘साल की पहली बड़ी खोज’ लिखा है। इन्वाईट के माध्यम से जानकारी दी गई है कि आगामी 10 जनवरी को सैमसंग राजधानी दिल्ली में एक ईवेंट का अयोजन करेगी और इसी ईवेंट के मंच से गैलेक्सी ए8 (2018) और गैलेक्सी ए8+ (2018) को देश में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि इन स्मार्टफोन की सेल शापिंग साइट अमेज़न इंडिया पर होगी

samsung-galaxy-a8-2018

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो गैलेक्सी ए8 (2018) में आपको 16-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह ब्लर बैकग्राउंड और सॉफ्ट बोके जैसे इफेक्ट से लैस है। इन फोंस का 16-मेगापिक्सल वाला सेंसर एफ/1.7 अपर्चर से लैस है जो आपको वाइड एंगल पिक्चर लेने में मदद करेगा। वहीं दूसरा 8-मेगापिक्सल वाला सेंसर एफ/1.9 अपर्चर के साथ है। फोन का मेन कैमरा 16-मेगापिक्सल का है। वहीं फोन में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है।

माइक्रोमैक्स फिर लाया है बैटरी का बाप, 5,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ भारत 5 प्लस

फोन में कंपनी ने 18.5:9 रेशियो वाले कर्व्ड डिसप्ले का उपयोग किया है। गैलेक्सी ए8 (2018) में आपको 5.6-इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी जबकि गैलेक्सी ए8+ (2018) को कपंनी ने 6-इंच की स्क्रीन से लैस किया है। ये फोन सैमसंग गियर वीआर को सपोर्ट करने में सक्षम हैं। कंपनी ने इन फोंस को एंडरॉयड 7.1 नुगट पर पेश किया है।

samsung-galaxy-a8-plus-price-specification-and-features-in-india

गैलेक्सी ए8 (2018) में आपको 4जीबी रैम के साथ 32जीबी और 64जीबी का स्टोरेज वेरियंट मिलेगा जबकि गैलेक्सी ए8+ (2018) को कपंनी ने 4जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज में पेश किया है। इसके साथ ही दोनों फोन आईपी68 सर्टिफाइड हैं। अर्थात ये पानी और धूल से बेअसर हैं।

व्हाट्सऐप पर भारतीयों ने नए साल पर भेजे 20 अरब मैसेज, इतिहास में पहली छुआ यह आंकड़ा

दोनों फोन में एनएफसी सपोर्ट है और ये मोबाइल पेमेंट सिस्टम सैमसंग पे को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इन में दोहरा सिम के साथ वाईफाई 3जी और 4जी वोएलटीई मिलेगा। इसके साथ ही यूएसबी टाइप-सी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलकेक्सी ए8 (2018) में 3,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जबकि गैलेक्सी ए8+ (2018) को कंपनी ने 3,500 एमएएच बैटरी से लैस किया है।