Samsung Galaxy A73 का डिजाइन हुआ लीक, लॉन्च से पहले जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Join Us icon
Samsung to stop selling low budget keypad mobile feature phone in india

Samsung के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में खबर है कि कंपनी Galaxy A72 के सक्सेसर Galaxy A73 पर काम कर रहा है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाले 108MP कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर सैमसंग ने कोई डिटेल शेयर नहीं की है। लेकिन टिपस्टर OnLeaks के हवाले से Zoutons ने अपकमिंग Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन के डिजाइन रेंडर शेयर किए हैं। यहां हम आपको Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, रेंडर और क़ीमत के बारे में बता रहे हैं।

Samsung Galaxy A73 डिजाइन

Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन के इन रेंडर से इस स्मार्टफोन का 360-डिग्री लुक देखने को मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी ए73 के रेंडर को देखने से पता चलता है कि यह Galaxy A72 की तरह की दिखाई देता है। इस फोन में एज टू एज डिस्प्ले और फ्रंट कैमरा के लिए सेंटर पंच होल कटआउट दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 6.7-इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। सैमसंग के इस फोन में AMOLED पैनल और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

रियर पैनल की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें क्वाड कैमार और LED सेंसर दिया गया है। यह कैमरा मॉड्यूल Galaxy A72 की तरह ही है। इसके साथ ही फोन के दाएं फ्रेम की बात करें तो यहां पावर बटन और बाएं ओर वॉल्यूम रॉकर देखने को मिल रहे हैं। बॉटम एज की बात करें तो यहां USB-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल हैं।

Samsung Galaxy A73 स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन में 6.7-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें फ्रंट कैमरा के लिए Infinity-O पंच होल दिया जाएगा। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को लेकर खबर है कि यह Snapdragon 750G चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। सैमसंग के इस फ़ोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Komaki भारत में लॉन्च करेगा पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Ranger, सिंगल चार्ज में चलेगी 250KM

Samsung Galaxy A73 कीमत

रिपोर्ट्स की माने तो Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन को भारत में 32,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन की मार्केट में टक्कर Xiaomi, Realme, Oppo, Vivo और OnePlus के मिड रेंज स्मार्टफोन से होनी है। यह भी पढ़ें : Motorola भारत में 10 दिसंबर को लॉन्च करेगा Moto G51 5G स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है PUBG New State?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here