Exclusive: 22,990 रुपये में लॉन्च होगा Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 की कीमत होगी 29,990 रुपये

Join Us icon
Samsung Galaxy A71 to launch in february in indian a51 launching 29 january
Galaxy A71

सैमसंग के नए Galaxy A सीरीज को लेकर पिछले कई महीनों से खबरों आ रही थीं। वहीं पिछले महीने कंपनी ने Galaxy A51 और Galaxy A51 को वियतनाम में लॉन्च कर दिया था। उसके बाद से ही खबरें आने लगी थी कि जल्द ही इन फोंस को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता और आज 91मोबाइल्स के पास इन फोंस से जुड़ी खास खबरें उपलब्ध हैं। कल ही हमने जानकारी दी थी कि Samsung Galaxy A51 और Samsung Galaxy A51 के पोस्टर दिल्ली एनसीआर में लगने शुरू हो गए हैं और अगले सप्ताह इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं आज हमारे पास इन फोंस के प्राइस भी उपलब्ध हैं। Samsung Galaxy A51 को भारतीय बाजार में 22,990 रुपये में लॉन्च किया जाएगा जबकि Galaxy A51 की कीमत 29,990 रुपये होगी। हमें यह जानकारी ​ऑफलाइन रिटेल सोर्स के माध्यम से मिली है और उन्होंने ही बताया है कि इस फोन को मकर संक्रांती के आस—पास लॉन्च किया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए51 के स्पेसिफिकेशन
samsung-galaxy-a71-and-galaxy-a51-price-in-india
जैसा कि हमने पहले ही बतया कि Samsung Galaxy A51 और Galaxy A51 को ताइवान में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है ऐसे में फोन में सारे स्पेसिफिकेशन पहले से उपलब्ध हैं। गैलेकसी ए51 में आपको 6.5-इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। कंपनी इसे सुपर AMOLED डिसपले का उपयोग किया है और इसमें 1080 x2400 पिक्सल रेजल्यूशन वाली आपको पंच होल डिसप्ले देखने को​ मिलेगा। हालांकि सैमसंग द्वारा इसे इनफिनिटी-O डिसप्ले का नाम दिया गया है। इसे भी पढ़ें: 5000 एमएएच बैटरी और क्वॉड रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme 5i, 9 जनवरी को आएगा इंडिया

Samsung Galaxy A51 को Exynos 9611 चिपसेट पर पेश किया गाय है और फोन में 2.3 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 4 GB, 6 GB और 8 GB रैम मैमोरी के साथ उपलब्ध है जबकि मैमोरी के लिए आपको 64 GB और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है और आप 512 GB इसे बढ़ाई जा सकती है। हालांकि हमें जो प्राइस 22,990 रुपये का मिला है वह शुरुआती वेरियंट का है और हमें जो खबर मिली है उसके अनुसार भारत में 6जीबी वाला वेरियंट से शुरुआत हो सकता है। कंपनी 4जीबी वाले मॉडल को नहीं पेश करेगी।

samsung-galaxy-a71-and-galaxy-a51-price-in-india

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए51 में भी क्वाड रियर कैमरा दिया गया है और इसका मेन सेंसर 48 MP का है। कंपनी ने इसे एफ/1.8 अपर्चर के साथ पेश किया है। वहीं दूसरा सेंसर 5 MP का है और इसमें आपको एफ/2.2 अपर्चर मिलेगा। यह सेंसर डेफ्थ सेंसिंग के लिए है। वहीं तीसरा सेंसर 5 MP का है और यह मैक्रो मोडसपोर्ट करता है। यह भी एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। फोन का चौथा सेंसर 12 MP है और यह अल्ट्रा वाइड लेंस है। यह सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: Vivo भी ला रही है स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट वाला 5G फोन, Redmi K30 और OPPO Reno 3 को मिलेगी टक्कर

सेल्फी में भी यह कम नहीं है। इस फोन में आपको 32 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और यह 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए71 के स्पेसिफिकेशन
samsung-galaxy-a71-and-galaxy-a51-price-in-india
यह फोन थोड़ा महंगा है और स्पेसिफिकेशन भी थोड़े अच्छे हैं। Samsung Galaxy A71 में आपको 6.7-इंच फुल एचडी+ स्क्रीन देखने को मिलेगी। वहीं इस फोन में भी आपको सुपर ऐमोलेड डिसप्ले देखने को मिलेगा और कंपनी ने इसे इनफिनिटी ओ डिसप्ले के साथ पेश किया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 2.2 GHz का ऑक्टाकोर प्रासेेसर है। यह फोन 6 GB व 8 GB रैम के साथ आता है। हालांकि दोनो में आपको 128 GB की स्टोरेज मिलेगी। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 512 जीबी तक इसे एक्सपेंड कर सकते हैं।

samsung-galaxy-a71-and-galaxy-a51-price-in-india

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए71 में भी क्वाड रियर कैमरा दिया गया है लेकिन इसका मेन कैमरा 64 MP का है और इसे एफ/1.8 अपर्चर के साथ पेश किया गया है। वहीं दूसरा सेंसर 5 MP का है। कंपनी ने इसे एफ/2.2 अर्पचर के साथ पेश किया है और यह डेफ्थ सेंसिंग के लिए काम करता है। फोन का तीसरा सेंसर 5 MP का है और यह अल्ट्रा वाइड मोड सपोर्ट करता है। यह सेंसर को एफ/2.4 अपर्चर के साथ पेश किया गया है। इसका चौथा सेंसर 12 MP है और यह अल्ट्रा वाइड एंगल सपोर्ट करता है।

सेल्फी के लिए इस फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा है और यह वाइड एंगल सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और यह 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here