Samsung 5G Phone Galaxy A52s वेबसाइट पर लिस्ट, लॉन्च से पहले ही सामने आया प्राइस

Join Us icon
Samsung Galaxy A52s 5g phone poster image on india retail store
Samsung Galaxy A52

91मोबाइल्स ने पिछले हफ्ते ही सैमसंग से जुड़ी खबर पब्लिश की थी जिसमें कंपनी के आगामी 5G SmartPhone Samsung Galaxy A52s की कीमत की जानकारी दी गई थी। 91मोबाइल्स को टिपस्टर ईशान के जरिये सूचना मिली थी कि सैमसंग बेहद जल्द नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52s यूरोप में लॉन्च करने वाली है और इस फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Euro 449 होगी। वहीं आज लॉन्च से पहले यह सैमसंग फोन यूरोप में रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग में लॉन्च से पहले ही सैमसंग गैलेक्सी ए52एस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और कलर की जानकारी का खुलासा हो गया है।

Samsung Galaxy A52s स्मार्टफोन को यूरोपियन वेबसाइट पर 128GB Storage के साथ लिस्ट किया गया है। यहां फोन के चार कलर मॉडल लिस्ट किए गए हैं जिनकी कीमत €434.64 बताई गई है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 38,400 रुपये के करीब है। वहीं कलर वेरिएंट्स की बात करें तो रिटेल वेबसाइट पर यह सैमसंग फोन Awesome White, Awesome Black, Awesome Mint और Awesome Violet कलर में लिस्ट किया गया है यानी बाजार में इस सैमसंग फोन को इन रंगों में खरीदा जा सकेगा।

samsung-galaxy-a52s-5g-phone-retailer-listing-price-leaked

Samsung Galaxy A52s 5G इंडिया लॉन्च

सबसे पहले तो आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले Samsung Galaxy A52s 5G फोन को इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट BIS पर लिस्ट किया गया था। इस वेबसाइट पर फोन को SM-A528B/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। वेबसाइट पर फोन की स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी तो नहीं मिली थी लेकिन इस लिस्टिंग ने यह जरूर साफ कर दिया था कि सैमसंग गैलेक्सी ए52एस भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। ताजा रिपोर्ट को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि सैमसंग अपने फोन को यूरोप के बाद इंडियन मार्केट में भी जल्द लॉन्च कर देगी।

Samsung Galaxy A52s 5G की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच के जरिये भी सामने आ चुकी है जहां यह सैमसंग फोन को कुछ दिनों पहले ही SM-A528B मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है। गीकबेंच पर खुलासा हुआ है कि इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा जिसके साथ ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए एड्रेनो 642एल जीपीयू देखने को मिलेगा।

samsung-galaxy-a52s-5g-phone-retailer-listing-price-leaked

गीकबेंच पर लिस्टेड वेरिएंट में 8GB रैम दिखाई दे रही है। सैमसंग फोन का 6GB रैम वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर कार्य करेगा। इसमें Android के ऊपर OneUI 3.0 की लेयर होगी। गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्टिंग में डिवाइस ने 770 और 2804 स्कोर हासिल किया है। इसके अलावा फोन की बाकि डिटेल्स की जानकारी सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here