Samsung ने लॉन्च किया नया और पावरफुल 5G फोन Galaxy A52s, चीनी ब्रांड्स की बढ़ेगी परेशानी

Join Us icon
Samsung Galaxy A52s 5G Phone india launch on 1 september know price specs sale offer
Samsung Galaxy A52s

कई तरह के लीक्स और खबरों में छाए रहने के बाद आज आखिर कोरियन कंपनी सैमसंग का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52s 5G टेक मंच पर ऑफिशियली लॉन्च हो गया है। सैमसंग ने अपने इस नए फोन को ग्लोबल मंच मार्केट में पेश करते हुए यूरोपियन बाजार में उतार दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी फोन ने 8GB RAM, Snapdragon 778G चिपसेट, 64MP क्वॉड रियर और 32MP selfie camera कैमरा के साथ मार्केट में एंट्री ली है जो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही शानदार लुक से लैस है।

Samsung Galaxy A52s 5G का प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी फोन को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Samsung Galaxy A52s 5G फोन का 6GB RAM + 128GB storage £410 (तकरीबन 41,500 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। वहीं 8GB RAM + 256GB वेरिएंट का प्राइस अभी सामने नहीं आया है ग्लोबल मार्केट में यह फोन 3 सितंबर से Awesome Black, Awesome White, Awesome Violet और Awesome Mint कलर में खरीदा जा सकेगा।

samsung-galaxy-a52s-5g-officially-launched-know-price-specs-sale-offer

Samsung Galaxy A52s 5G की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी डिसप्ले डिजाईन

सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी फोन को कंपनी की ओर से 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। सैमसंग ने अपने फोन को ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। यह फोन IP67 रेटेड है जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाता है। वहीं Samsung Galaxy A52s 5G फोन का डायमेंशन 159.9 x 75.1 x 8.4एमएम और वज़न 189ग्राम है।

samsung-galaxy-a52s-5g-officially-launched-know-price-specs-sale-offer

सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी प्रोसेसिंग यूनिट

Samsung Galaxy A52s 5G फोन को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो सैमसंग वनयूआई 3 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 642एल जीपीयू सपोर्ट करता है। ग्लोबल मार्केट में इस सैमसंग फोन ने 6GB RAM + 128GB storage और 8GB RAM + 256GB storage के साथ एंट्री ली है। दोनों ही वेरिएंट्स में स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Android 12 की पावर के साथ Google ने लॉन्च किया Pixel 5A 5G फोन, कम कीमत में मिलेगी फ्लैगशिप की झलक

सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी कैमरा सेग्मेंट

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ओआईएस फीचर और एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद होल में एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

samsung-galaxy-a52s-5g-officially-launched-know-price-specs-sale-offer

सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी बैटरी कनेक्टिविटी

Samsung Galaxy A52s 5G फोन में Samsung Pay और Samsung Knox के साथ ही डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। वहीं डुअल मोड 5जी व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए इस फोन को 4,500एमएएच बैटरी से लैस किया गया है। फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए सैमसंग ने अपने नए मोबाइल को 25वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ बाजार में उतारा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here