Samsung Galaxy A35 5G इंडिया में हुआ लॉन्च, यहां जानें प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सहित सभी खूबी

नया Samsung 5G Phone इंडिया में लॉन्च हुआ है जिसका नाम Galaxy A35 5G है। कंपनी ने इसे 30 हजार रुपये की रेंज में पेश किया है जो Premium Glass पैनल पर बना है तथा काफी रिच लुक देता है। इस फोन की सेल भारत में शुरू हो चुकी है तथा अगर आप भी इस बजट का सैमसंग स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो गैलेक्सी ए35 5जी आपके के लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता है। फोन प्राइस, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy A35 5G Price

सैमसंग गैलेक्सी ए35 5जी फोन 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 30,999 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसका रेट 33,999 रुपये है। यह सैमसंग फोन Awesome Ice Blue, Awesome Navy और Awesome Lilac जैसे तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। लगे हाथ बता दें कि IDFC, OneCard Bank Credit Card तथा HDFC Bank Credit/Debit Card का इस्तेमाल करने पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Samsung Galaxy A35 5G Images

Samsung Galaxy A35 5G Specifications

डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी ए35 5जी फोन 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.6 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। डिस्प्ले पर 1000निट्स ब्राइटनेस मिलती है जो धूप में भी फोन का इस्तेमाल आसान बनाती है

प्रोसेसर

Galaxy A35 5G को 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने सैमसंग के ही एक्सनोस 1380 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं गेम खेलने के ​दौरान बेहतरीन ग्राफिक्स प्राप्त हो, इसके लिए फोन में माली-जी68 जीपीयू दिया गया है।

मैमोरी

सैमसंग गैलेक्सी ए35 5जी फोन को 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 128जीबी स्टोरेज तथा 256जीबी मैमोरी के दो विकल्प मिलते हैं। वहीं अधिक स्टोरेज की चाह रखने वाले मोबाइल यूजर्स के लिए Galaxy A35 5G में 1टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है।

बैटरी

गैलेक्सी ए35 5जी फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के लिए बाद इस फोन में 23 घंटे का इंटरनेट यूज या 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाईम या फिर 83 घंटे का म्यूज़िक प्लेबैक टाईम मिल सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यह सैमसंग फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेल सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) फीचर से लैस है। इसके साथ ही ​बैक कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं Samsung Galaxy A35 5G 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

Galaxy A35 5G फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया है जो वनयूआई के साथ मिलकर काम करता है। वहीं यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी इस फोन पर 4 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड तथा 5 साल की सिक्यो​रिटी अपडेट साथ में दे रही है। यानी यह फोन एंड्रॉयड 18 पर अपडेट हो जाएगा।

Samsung Galaxy A35 5G Features