Samsung Galaxy A34 फोन की फोटोज़ लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर हुई वारयल, क्या आप खरीदना चाहेंगे यह फोन?

Join Us icon
Samsung Galaxy A34​ listed on geekbench with 6gb ram and dimensity 1080

सैमसंग कंपनी अपनी गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो Samsung Galaxy A34 नाम के साथ लॉन्च होगा। एक नई रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी ए34 स्मार्टफोन की रेंडर ईमेज और वीडियो सामने आई है जिनमें फोन के डिजाईन और लुक का खुलासा हुआ है। वहीं साथ ही ताजा लीक में Samsung Galaxy A34 की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी मिली है। आगे हमने सैमसंग गैलेक्सी ए34 स्मार्टफोन की फुल डिटेल्स दी गई है।

Samsung Galaxy A34

सैमसंग गैलेक्सी ए34 स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा जिसमें ‘यू’ शेप वाली नॉच देखने को मिलेगी। यह एक फ्लेट स्क्रीन होगी जिसके किनारे हल्के कर्व्ड होंगे। Samsung Galaxy A34 डिस्प्ले तीन साईड से बेजल होगी तथा नीचे चौड़ा चिन पार्ट दिया जाएगा। लीक के अनुसार इस फोन का डायमेंशन 161.3 x 77.7 x 8.2एमएम होगा तथा फोन स्क्रीन साईज़ 6.5 इंच का हो सकता है।

Samsung Galaxy A34 renders leaked design specifications revealed

Samsung Galaxy A34 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो वर्टिकल शेप में स्थित होगा तथा इसके साईड में ही फ्लैश लाईट लगी होगी। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट और स्पीकर दिया गया है। लीक की मानें तो यह स्मार्टफोन एक्सनॉस 1380 चिपसेट पर लॉन्च होगा तथा पावर बैकअप के लिए 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। यह भी पढ़ें: Samsung Mobile Phone हुए सस्ते! 8 सैमसंग स्मार्टफोंस पर मिल रही है छूट, लूट लो ऑफर

Samsung Galaxy A33

सैमसंग गैलेक्सी ए33 5जी फोन की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 16एम कलर डेफ्थ सपोर्ट करती है। यह डिसप्ले ऑन-स्क्रीन फिंगर​प्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। Samsung Galaxy A33 5G फोन आईपी67 रेटिंग के साथ आया है जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाता है।

Samsung Mobile Phone offer galaxy a73 5g a53 a33 a23 a13 a04s a03s a03 core discount

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए33 5जी फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 48एमपी प्राइमरी लेंस, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5एमपी मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2एमपी डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A34 renders leaked design specifications revealed

Samsung Galaxy A33 5G एंडरॉयड ओएस के साथ वनयूआई पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इसमें 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग एक्सनॉस 1280 चिपसेट दिया गया है। RAM Plus ​फीचर के चलते यह फोन 8 जीबी तक की वर्चुअल रैम सपोर्ट करने में सक्षम है। पावर बैकअप के लिए यह सैमसंग मोबाइल 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here