Samsung Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G फोन 16 मार्च को होंगे इंडिया में लॉन्च, वेबसाइट पर हुए लिस्ट

Join Us icon
Highlights

  • सैमसंग 16 मार्च को भारत में ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
  • इस दिन Samsung Galaxy A34 5G और A54 5G इंडिया में एंट्री लेंगे।
  • इन दोनों सैमसंग फोंस का सपोर्ट पेज कंपनी वेबसाइट पर लाइव हो गया है।

सैमसंग अनाउंस कर चुकी है कि वह आने वाली 16 मार्च को भारत में अपनी ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अभी तक इस सीरीज़ में शामिल किए जाने वाले मोबाइल्स के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन हमें रिटेल स्टोर के जरिये जानकारी प्राप्त हो गई है कि 16 मार्च को Samsung Galaxy A34 5G और Samsung Galaxy A54 5G भारत में लॉन्च होंगे। इन दोनों ही फोन का सपोर्ट पेज कंपनी की इंडिया वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है।

galaxy-a34-a54-5g

सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी और गैलेक्सी ए54 5जी फोन 16 मार्च को इंडिया में लॉन्च होंगे। हमें रिटेल स्टोर के माध्यम से टीज़र पोस्टर प्राप्त हुआ है जिसमें इन मोबाइल्स की फोटो और नाम प्रिंट है। वहीं इन दोनों ही स्मार्टफोंस का सपोर्ट पेज भी सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर लाइव किया जा चुका है।

galaxy-a34-a54-5g-launch

सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर लाइव हुए सपोर्ट पेज पर दोनों मोबाइल्स के रैम मैमोरी वेरिएंट्स का खुलासा भी हो गया है। Samsung Galaxy A54 5G फोन जहां 8 जीबी रैम के साथ लिस्ट हुआ है वहीं Samsung Galaxy A34 5G फोन को दो मैमोरी वेरिएंट्स में दिखाया गया है जिनमें 6जीबी रैम और 8जीबी रैम शामिल है। उम्मीद है कि ये दोनों फोन इन्हीं वेरिएंट्स में मार्केट में बिकेंगे।

सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी और गैलेक्सी ए54 5जी की कीमत

इंडिया लॉन्च डेट सामने आने से पहले ही इन दोनों मोबाइल फोंस का ग्लोबल प्राइस लीक किया जा चुका है। स्नूपीटेक नाम के एक टिपस्टर ने इन स्मार्टफोंस की यूरोपियन कीमत शेयर की थी। लीक में 128जीबी स्टोरेज वाले Samsung Galaxy A34 5G का प्राइस EUR 419 बताया गया था जो 35,500 रुपये के करीब है। इसी तरह Samsung Galaxy A54 5G के 128जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत EUR 519 (तकरीबन 45,400 रुपये) बताई गई थी। बता दें कि इन सैमसंग फोंस की कीमत इंडिया में अपेक्षाकृत कम ही रहेगी। यह भी पढ़ें: iQOO Z7 5G फोन 18 हजार से भी कम में हो सकता है इंडिया में लॉन्च, सामने आया प्राइस

Samsung Galaxy A34 5G Specifications

  • 6.6″ FHD+ 120Hz Display
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • MediaTek Dimensity 1080 SoC
  • 48MP Rear Camera
  • 13MP Selfie Camera
  • 25W 5,000mAh Battery

91मोबाइल्स को कुछ दिनों पहले मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी 34 5जी में भी 6.6 इंच की लार्ज फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। यह फोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट पर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी।

samsung-galaxy-a34-image-1

फोटोग्राफी के लिए इस सैमसंग फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाले 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल मैक्रो/बोका लेंस दिया जाएगा। Samsung Galaxy A34 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर सपोर्ट करेगा। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा वहीं यह मोबाइल आईपी67 सर्टिफाइड होगा।

Samsung Galaxy A54 5G Specifications

  • 6.4″ FHD+ 120Hz Display
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • Samsung Exynos 1380 SoC
  • 32MP Selfie Camera
  • 50MP Rear Camera
  • 25W 5,000mAh Battery

गैलेक्सी 54 5जी 2340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च होगा जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। इसमें कंपनी का ही एक्सनॉस 1380 प्रोसेसर दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा।

samsung galaxy a54 exclusive image features specifications

Samsung Galaxy A54 के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी दिया जाएगा जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल मैक्रो/बोका लेंस मौजूद रहेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह सैमसंग फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा। यह फोन आईपी67 रेटिड होगा जिसके साथ डुअल सिम, एनएफसी, ओटीजी और 3.5एमएम जैक जैसे फीचर्स मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here