Samsung Galaxy A25 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक, जानें क्या-क्या मिलेगा इसमें खास

सैमसंग के बारे में कई हफ्तों पहले खबर आई थी कि कंपनी अपनी ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो Samsung Galaxy A25 5G नाम के साथ लॉन्च होगा। बीतें दिनों में इस फोन की रेंडर ईमेज भी इंटरनेट पर लीक हुई थी जिसमें लुक व डिजाइन की जानकारी मिली थी। वहीं अब इसी गैलेक्सी ए25 5जी फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी लीक के माध्यम से सामने आ गई है।

Samsung Galaxy A25 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

प्रोसेसर : लीक के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए25 5जी फोन ब्रांड के ही एक्सनॉस 1280 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 8जीबी रैम दिए जाने की बात भी सामने आई है।

स्क्रीन : Samsung Galaxy A25 5G फोन में 6.44 इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। लीक की मानें तो इस मोबाइल में एमोलेड पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक के मुताबिक फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिलेगा।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी ए25 5जी फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है जिसके साथ में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को​ मिल सकती है।

ओएस : लीक में सामने आई जानकारी के अनुसार यह सैमसंग स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 के साथ मार्केट में आ सकता है। इसके साथ ही फोन में वनयूआई 6 भी देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy A25 5G लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

गैलेक्सी ए25 5जी फोन के लेकर कहा गया है कि यह मोबाइल इसी साल मार्केट में उतारा जाएगा। टिपस्टर एंथनी का दावा है कि सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन को आने वाले महीने में पेश कर सकती है। हालांकि फिलहाल फोन की कोई तय लॉन्च टाइमलाइन या लॉन्च डेट सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि शायद अक्टूबर महीने में Samsung Galaxy A25 5G पर से ऑफिशियली पर्दा उठा दिया जाए।