Samsung ला रहा है एक और सस्ता Galaxy A25 5G फोन! फोटोज़ हुई लीक, डिजाईन आया सामने

Join Us icon

सैमसंग से जुड़ा एक नया लीक सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपनी ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Samsung Galaxy A25 5G नाम के साथ मार्केट में लाया जाएगा। इस लीक में फोन की रेंडर ईमेज भी शेयर की गई है जिनमें मोबाइल की लुक और डिजाईन की जानकारी भी मिली है। ये फोटोज़ और उनकी डिटेल्स आप आगे देख सकते हैं।

Samsung Galaxy A25 5G रेंडर ईमेज (लीक)

फ्रंट डिजाईन : फोन के फ्रंट पैनल पर वॉटरड्रॉप नॉच वाली डिस्प्ले दी गई है जिसमें नॉच काफी छोटी और ‘यू’ शेप वाली है। स्क्रीन के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के ठीक उपर स्पीकर दिया गया है। फोन के किनारें कर्व्ड ऐज वाले हैं।

बैक डिजाईन : Samsung Galaxy A25 5G का रियर पैनल पर सपाट दिखाया गया है जिसपर उपरी दाईं ओर तीन कैमरा सेंसर लगे हैं। ये तीनों लेंस वर्टिकली प्लेस्ड हैं तथा इनके साईड में फ्लैश लाईट दी गई है। पैनल पर नीचे की ओर Samsung की ब्रांडिंग मौजूद है। फोटोज़ में फोन फ्लेट फ्रेम पर बना दिखाई दे रहा है।

साईड डिजाईन : फोन के राईट पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। यह पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड है। लेफ्ट पैनल पर सिम कार्ड स्लॉट मौजूद है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है जिसके बाईं ओर 3.5एमएम जैक मौजूद है तथा दाईं ओर स्पीकर लगा है। लीक में इस फोन का डायमेंशन 162 x 77.5 x 8.3एमएम बताया गया है।

Samsung Galaxy A25 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.44″ LCD Display
  • MediaTek Dimensity 700
  • 64MP Rear Camera
  • 24MP Front Camera
  • 5,100mAh Battery

स्क्रीन : लीक में बताया जा रहा है कि गैलेक्सी ए25 5जी फोन में 6.44 इंच डिस्प्ले दी जाएगी। यह एलसीडी पैनल पर बनी हो सकती है जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

प्रोसेसर : माना जा रहा है कि यह सैमसंग फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में एंडरॉयड 13 ओएस के साथ वनयूआई की लेयर देखने को मिलेगी।

फ्रंट कैमरा : फोटोग्राफी के मामले में यह स्मार्टफोन कुछ बेहतर हो सकता है। लीक के मुताबिक सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी ए25 5जी में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

रियर कैमरा : फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है जिसके साथ 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस मिल सकती है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A25 5G फोन में 5,100एमएएच बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आ रही है। इसके साथ ही फास्ट चार्जिंग भी मिलना लगभग तय ही माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here