Samsung बना रही है सस्ता स्मार्टफोन Galaxy A16, डिटेल्स आई सामने

Join Us icon

सैमसंग से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि कंपनी अपनी गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Samsung Galaxy A16 नाम से लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी की ओर से इस मोबाइल से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह अपकमिंग सैमसंग स्मार्टफोन आईएमईआई डाटाबेस में स्पॉट हुआ है जहां फोन का नाम और मॉडल नंबर दोनों सामने आए हैं।

Samsung Galaxy A16

सैमसंग गैलेक्सी ए16 स्मार्टफोन IMEI database में लिस्ट हुआ है जिसे टेक वेबसाइट गिज़मोचाइना ने स्पॉट किया गया है। यहां फोन का नाम ‘Galaxy A16‘ लिखा गया है जो एक 4G Mobile हो सकता है। वहीं डाटाबेस में इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर ‘SM-A165F/DS‘ बताया गया है। ​फोन के जुड़ी अन्य कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि इस ​सालाना तिमाही में Samsung Galaxy A16 लॉन्च हो सकता है।

Samsung Galaxy A15

  • 6.5″ 90हर्ट्ज़ एमोलेड स्क्रीन
  • मीडियाटेक हीलियो जी99 ​चिपसेट
  • 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 25वॉट 5,000एमएएच बैटरी

स्क्रीन : Samsung Galaxy A15 4G फोन 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ इनफिनिटी यू डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह सुपर एमोलेड पैनल पर बनी स्क्रीन है जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 800nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : यह सैमसंग स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित वनयूआई 6.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो जी99 ​चिपसेट दिया गया है। इस मोबाइल में 8जीबी तक रैम मिलती है

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर दिया गया है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A15 4G फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एआई तकनीक के साथ काम करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस सैमसंग स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल को 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

अन्य फीचर्स : Samsung Galaxy A15 4G में सिक्योरिटी के लिए साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट तथा सिंगल स्पीकर भी मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here