Samsung Galaxy A15 ट्रिपल कैमरा के साथ हो सकता है पेश, देखें फोन की लीक इमेज

Highlights

सैमसंग अपने बजट रेंज पोर्टफोलियो में नए स्मार्टफोन जोड़ सकता है। कंपनी Galaxy A14 के अपग्रेड के तौर पर नया मोबाइल Samsung Galaxy A15 पेश कर सकती है। दरअसल डिवाइस का एक इमेज प्रमुख ट्विस्टर द्वारा शेयर किया गया है। जिससे लग रहा है कि इसका ऐलान जल्द हो सकता है। आइए, आगे आपको फोन के लीक रेंडर के बारे में डिटेल देते हैं।

Samsung Galaxy A15 इमेज (लीक)

Samsung Galaxy A14 के स्पेसिफिकेशंस