Samsung Galaxy A15 ट्रिपल कैमरा के साथ हो सकता है पेश, देखें फोन की लीक इमेज

Join Us icon
Highlights

  • बजट रेंज Galaxy A15 पेश हो सकता है।
  • फोन का लीक इमेज ट्विस्टर ले शेयर किया है। 
  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

सैमसंग अपने बजट रेंज पोर्टफोलियो में नए स्मार्टफोन जोड़ सकता है। कंपनी Galaxy A14 के अपग्रेड के तौर पर नया मोबाइल Samsung Galaxy A15 पेश कर सकती है। दरअसल डिवाइस का एक इमेज प्रमुख ट्विस्टर द्वारा शेयर किया गया है। जिससे लग रहा है कि इसका ऐलान जल्द हो सकता है। आइए, आगे आपको फोन के लीक रेंडर के बारे में डिटेल देते हैं।

Samsung Galaxy A15 इमेज (लीक)

  • सैमसंग के नए मोबाइल Galaxy A15 को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिपस्टर एवन ब्लास ने इमेज को शेयर की है।
  • बताया गया है कि यह डिवाइस Samsung Galaxy A15 हो सकता है।
  • आप इमेज में देख सकते हैं कि फोन का बैक पैनल पूरी तरह नजर आ रहा है।
  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी नजर आता है।
  • हालांकि फोन में किस तरह के लेंस मिलेंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
  • फोन के राइट साइड पर पावर और फिंगरप्रिंट सेंसर सहित वॉल्यूम बटन हो सकता है।
  • इसके अलावा नीचे की तरफ सैमसंग की ब्रांडिंग देखी जा सकती है।

Samsung Galaxy A15 render image leaked

Samsung Galaxy A14 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Samsung Galaxy A14 मोबाइल में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2408 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है।
  • चिपसेट: डिवाइस में परफॉर्मेंस के लिए 2.2Ghz क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर एक्सनॉस 1330 प्रोसेसर उपयोग किया गया है।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज है। इसके साथ कंपनी ने इसमें रैम प्लस फीचर भी दिया है। जिसकी मदद से रैम बढ़ाई जा सकती है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Galaxy A14 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में मोबाइल फोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट करता है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्राइड 13 पर बेस्ड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here