Samsung Galaxy A15 जल्द हो सकता है लॉन्च, इन स्पेसिफिकेशंस के साथ गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
Highlights

  • Galaxy A15 4G के साथ कम कीमत में पेश हो सकता है। 
  • इसमें ऑक्टा कोर हेलिओ जी99 चिपसेट मिल सकता है।
  • यह मोबाइल 5000mAh बैटरी के साथ एंट्री ले सकता है। 

सैमसंग अपने यूजर्स के लिए एक और सस्ता डिवाइस लाने की तैयारी में है। इसे Samsung Galaxy A15 नाम से भारत सहित अन्य बाजारों में एंट्री मिल सकती है। इससे पहले फोन का इमेज रेंडर सामने आया था। वहीं, अब यह स्मार्टफोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ देखा गया है। आइए, आगे आपको लिस्टिंग डिटेल्स और संभावित स्पेसिफिकेशन बताते हैं।

Samsung Galaxy A15 गीकबेंच लिस्टिंग

  • बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच पर सैमसंग का नया डिवाइस SM-A155F मॉडल नंबर के साथ लिस्टेड है।
  • स्मार्टफोन ने सिंगल कोर में 743 और मल्टी कोर में 2005 अंक प्राप्त किए हैं।
  • स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो यह डिवाइस ऑक्टा कोर हेलिओ जी99 चिपसेट और माली जी57 एमसी2 जीपीयू के साथ लिस्ट किया गया है।
  • डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 4GB रैम की डिटेल दी गई है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Samsung Galaxy A15 को एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रखा जा सकता है।
  • इसके अलावा स्मार्टफोन 4G तकनीक के साथ कम कीमत पर पेश होने की उम्मीद है।

samsung-galaxy-a15-geekbench-listing

Samsung Galaxy A15 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: कंपनी Galaxy A15 में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले इस्तेमाल कर सकती है। इस पर 90Hz या 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जा सकती है।
  • प्रोसेसर: गीकबेंच के मुताबिक Galaxy A15 हेलिओ जी99 चिपसेट से लैस बताया गया है। यानी कि इस बजट स्मार्टफोन में इसी प्रोसेसर का उपयोग किया जा सकता है।
  • मेमोरी: डाटा स्टोर करने के लिए लिस्टिंग में 4GB रैम की डिटेल दी गई है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन अन्य रैम वेरिएंट में भी आ सकता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 8+5 मेगापिक्सल के दो अन्य कैमरा लेंस लगाए जा सकते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए डिवाइस 5000mAh बैटरी के साथ एंट्री ले सकता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।
  • अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो Galaxy A15 में डुअल सिम 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं।
  • सॉफ्टवेयर: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह मोबाइल एंड्रॉयड 14 के साथ आ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here