Samsung Galaxy A14 5G फोन होने वाला है इंडिया में लॉन्च, ऑफिशियल वेबसाइट पर सपोर्ट पेज हुआ लाईव

Join Us icon
Samsung Galaxy A14 5G support page goes live launch in india soon
Samsung Galaxy F23 5G

Samsung Galaxy A14 5G Phone बेहद जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी फोन का सपोर्ट पेज लाईव हो गया है जिसने साफ कर दिया है कि यह सैमसंग स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में एंट्री लेने के लिए तैयार है। सैमसंग ने हालांकि अभी अपने फोन लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन सपोर्ट पेज सामने आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि कुछ ही दिनों में Samsung Galaxy A14 5G इंडिया में लॉन्च हो जाएगा।

Samsung Galaxy A14 5G India Launch

सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी फोन का सपोर्ट पेज कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर देखा गया है। इस सपोर्ट पेज पर सैमसंग मोबाइल फोन SM-A146B/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। पेज पर हालांकि फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स या लॉन्च से जुड़ी कोई डिटेल मौजूद नहीं है लेकिन आपको बता दें कि ऐसा सपोर्ट पेज सामने आने के बाद कुछ ​ही दिनों में स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया जाता है। यानी Samsung Galaxy A14 5G भी बेहद जल्द इंडिया में लॉन्च होने वाला है।

Samsung Galaxy A14 5G support page goes live launch in india soon

Samsung Galaxy A14 5G Specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी फोन से जुड़े लीक्स व सर्टिफिकेशन्स में बताया गया है कि यह मोबाइल फोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट पर लॉन्च हो सकता है। वहीं साथ ही फोन के भारतीय वर्ज़न में सैमसंग एक्सनॉस चिपसेट दिए जाने की बातें भी सामने आ रही है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च हो सकता है जो वनयूआई 5.0 के साथ मिलकर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए इस सैमसंग स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करेगी। यह भी पढ़ें: 8 हजार वाला Vivo Y02 इंडिया में लॉन्च, सस्ते मोबाइल में मिलेगी 3GB RAM और 5,000mAh Battery का मजा

Samsung Galaxy A14 5G फोन इंडिया में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में जहां 4जीबी रैम मैमोरी दी जा सकती है वहीं दूसरे वेरिएंट को 6जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं स्मार्टफोन में 64जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 128जीबी इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिल सकती है। लीक्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 15,000 रुपये के करीब हो सकती है।

Samsung Galaxy A14 5G support page goes live launch in india soon

लीक्स के अनुसार इस सैमसंग स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी जा सकती है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A14 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक के अनुसार इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here