तीन मैमोरी वेरिएंट्स में बिकेगा Samsung Galaxy A14 5G फोन, सभी का दाम हुआ लीक, देखें इंडिया प्राइस

Highlights

Samsung Galaxy A14 5G फोन आने वाली 18 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होने वाला है। इस मोबाइल के साथ कंपनी Samsung Galaxy A23 5G भी बाजार में उतारेगी। गैलेक्सी ए14 5जी ग्लोबल मार्केट में पहले ही ऑफिशियल हो चुका है लिहाजा फोन की स्पेसिफिकेशन्स पहले ही विदित हैं। वहीं अब एक लीक में भारतीय बाजार में आने से पहले ही Galaxy A14 5G इंडिया प्राइस भी सामने आ गया है।

Samsung Galaxy A14 5G India price

लीक में बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी फोन भारत में तीन मैमोरी वेरिएंट्स में आएगा। फोन के बेस मॉडल में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी जाएगी तथा यह 16,499 रुपये में लॉन्च होगा। इसी तरह फोन के 4जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये तथा 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 21,999 रुपये होगा। इस सैमसंग फोन की सेल लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद शुरू हो जाएगी। यह भी पढ़ें – Realme 10 4G: नए पैकेट में बासी खाना! क्या कंपनी ने कई महीने पुराना प्रोसेसर देकर यूजर्स को बहलाया?

Samsung Galaxy A14 5G Specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी फोन में 1080 x 2408 रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 13 आधारित वनयूआई 5 के साथ 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट पर रन करता है।

Samsung Galaxy A14 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर + एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस + 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह सैमसंग 5जी फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

यह एक डुअल सिम फोन है जिसमें 5जी व 4जी दोनों को चलाया जा सकता है। 3.5एमएम जैक और एनएफसी के साथ ही स्मार्टफोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां गैलेक्सी ए14 5जी साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।