Samsung Galaxy A14 5G के लॉन्च से पहले ही जानें कितना हो सकता है ​इंडिया प्राइस, 18 जनवरी को होगी भारत में एंट्री

Highlights

सैमसंग ने खुलासा कर दिया है कि वह आने वाली 18 जनवरी को इंडिया में अपने दो नए डिवाईस Samsung Galaxy A14 और Samsung Galaxy A23 5G लॉन्च करने वाली है। ये दोनों ही मिडबजट स्मार्टफोन होंगे 5जी कनेक्टिविटी से लैस होकर मार्केट में आएंगे। 91मोबाइल्स को फोन ऑफिशियल होने से पहले ही गैलेक्सी ए14 5जी इंडिया प्राइस पता चल गया है कि यह मोबाइल फोन भारतीय बाजार में किस कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy A14 5G India price

91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स के जरिये सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी फोन का रिटेल बॉक्स प्राप्त हो गया है। इस बॉक्स पर फोन की फोटो व स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इसकी कीमत की जानकारी भी मौजूद है। सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार Galaxy A14 5G बॉक्स प्राइस 22,999 रुपये है। बता दें कि यह फोन का मैक्सिमम प्राइस है तथा बाजार में उपलब्ध होने पर इस सैमसंग फोन को तकरीबन 3,000 रुपये कम दाम पर खरीदा जा सकेगा। यानी सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी सेलिंग प्राइस 19,999 रुपये के करीब हो सकता है।

Amp up your style with an array of trendy hues of the latest Galaxy A14 5G and Galaxy A23 5G.
Stay tuned to #AmpYourAwesome
Register now: https://t.co/KJl679tCJ0.#AwesomeIsComing #Awesome5G #AwesomeGalaxyA #Samsung pic.twitter.com/l5hAvS0i89

— Samsung India (@SamsungIndia) January 9, 2023

Samsung Galaxy A14 5G India Launch

जैसा कि हमने पहले ही बताया सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी आने वाली 18 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगा। इस फोन के साथ ही कंपनी 18 जनवरी को सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी भी भारतीय बाजार में उतारेगी। कंपनी गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ के इन नए स्मार्टफोंस को Awesome 5G कह रही है। 18 जनवरी की दोपहर 12 बजे ये दोनों फोन भारतीय बाजार में ऑफिशियल हो जाएंगे तथा उसके कुछ ही दिनों बाद ब्रिकी के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। यह भी पढ़ें: 50MP Camera और 8GB RAM के साथ आया Realme 10 4G, दाम बेहद कम

Samsung Galaxy A14 5G Specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी फोन में 1080 x 2408 रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 13 आधारित वनयूआई 5 के साथ 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट पर रन करता है।

Samsung Galaxy A14 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर + एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस + 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह सैमसंग 5जी फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

यह एक डुअल सिम फोन है जिसमें 5जी व 4जी दोनों को चलाया जा सकता है। 3.5एमएम जैक और एनएफसी के साथ ही स्मार्टफोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां गैलेक्सी ए14 5जी साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।