दो Samsung 5G phone आ रहे हैं इंडिया, इसी महीने लॉन्च होंगे Galaxy A14 5G और A23 5G

Join Us icon
4GB RAM smartphone Samsung Galaxy A14 5G launched check price and specifications
Highlights

  • Samsung Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G इसी महीने इंडिया में लॉन्च होंगे।
  • इन सैमसंग 5जी फोंस की कीमत 15,000 रुपये के बजट से शुरू होगी।
  • ये गैलेक्सी मोबाइल ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर दोनों पर बिकेंगे।

सैमसंग कंपनी भारत में अपने 5जी पोर्टफोलियो में तगड़ा बदलाव करने जा रही है। कंपनी इसी महीने दो 5G phones इंडिया में लॉन्च करेगी जो Samsung Galaxy A14 5G और Samsung Galaxy A23 5G नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेंगे। इन मोबाइल फोंस की कीमत 15 हजार के बजट से शुरू होगी जो हालिया रिलीज स्मार्टफोन Redmi Note 12 5G को सीधी चुनौती पेश करेंगे। आगे आप इन गैलेक्सी मोबाइल्स की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

50mp camera phone Samsung Galaxy A14 5G launched check Price and specifications details

सैमसंग 5जी फोंस की कीमत

सबसे पहले तो आपको बता दें कि गैलेक्सी ए14 5जी और ए23 5जी फोन इस महीने भारतीय बाजर में उतारे जाएंगे तथा इनकी लॉन्च डेट 14 जनवरी से 20 जनवरी के बीच हो सकती है। ये दोनों ही मिडबजट स्मार्टफोन होंगे जिनकी शुरूआती कीमत 15,000 रुपये के करीब होगी। यह फोन के बेस वेरिएंट का प्राइस होगा। Samsung Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G फोन की सेल ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी होगी।

50mp camera phone Samsung Galaxy A14 5G launched check Price and specifications details

Samsung Galaxy A14 5G

  • 50MP Dual Rear Camera
  • 6.6″ FHD+ 90Hz डिस्प्ले
  • 4GB RAM + 64GB storage
  • MediaTek Dimensity 700
  • 15W 5,000mAh battery

सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1080 x 2408 रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की बड़ी फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 13 आधारित वनयूआई 5 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। यह सैमसंग मोबाइल 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy A14 5G support page goes live launch in india soon

Samsung Galaxy A14 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर + एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस + 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह सैमसंग 5जी फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

50mp camera phone Samsung Galaxy A14 5G launched check Price and specifications details

यह एक डुअल सिम फोन है जिसमें 5जी व 4जी दोनों को चलाया जा सकता है। 3.5एमएम जैक और एनएफसी के साथ ही स्मार्टफोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां गैलेक्सी ए14 5जी साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here