Samsung ला रही है एक और सस्ता स्मार्टफोन Galaxy A13 4G, सर्टिफिकेशन्स साइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
Samsung Galaxy A13 4G Bluetooth SIG certified launch soon
Samsung Galaxy A13 5G

Samsung ने दिसंबर महीने में अपना कम कीमत वाला 5जी फोन Samsung Galaxy A13 5G टेक मंच पर पेश किया था जो 4GB RAM, MediaTek Dimesity 700 चिपसेट, 50MP Camera और 5,000mAh Battery की ताकत से लैस होकर आया था। यह मोबाइल फोन फिलहाल अमेरिका में सेल के लिए उपलब्ध है और अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। लेकिन गैलेक्सी ए13 5जी के इंडिया आने से पहले ही अब इस फोन का 4जी मॉडल भी सामने आ गया है। Samsung Galaxy A13 4G फोन Bluetooth SIG पर लिस्ट हुआ है जहां फोन के जल्द लॉन्च होने का खुलासा हो गया है।

Samsung Galaxy A13 4G फोन को सर्टिफिकेशन्स साइट ब्लूटूथ एसआईजी पर लिस्ट किया गया है। इस सर्टिफिकेशन्स पर हालांकि फोन की अधिक स्पेसिफिकेशन्स तो सामने नहीं आई है लेकिन यह जरूर पता चला है​ कि गैलेक्सी ए13 4जी मॉडल ब्लूटूथ 5.0 से लैस होकर मार्केट में कदम रखेगा। सैमसंग ने भी अभी इस फोन पर्दे के पीछे ही रखा है परंतु ब्लूटूथ एसआईजी की लिस्टिंग के बाद उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अब जल्द ही अपने नए गैलेक्सी मोबाइल को बाजार में उतार देगी।

Samsung Galaxy A13 4G Bluetooth SIG certified launch soon

Samsung Galaxy A13 5G

सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी फोन की बात करें तो अमेरिका में यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ $249.99 में लॉन्च किया गया था। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 18,500 रुपये के करीब है। वहीं फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की ड्यूड्रॉप एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन का डायमेंशन 164.5 x 76.5 x 8.8एमएम और वज़न 195 ग्राम है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Tab S8 Ultra टैबलेट में मिलेगा नॉच वाला हाई क्वालिटी डिस्प्ले, जानें क्या होंगी खूबियां

Samsung Galaxy A13 5G को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो सैमसंग वन यूआई के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर तथा मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। अमेरिकी बाजार में इस फोन को 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।

Samsung Galaxy A13 4G Bluetooth SIG certified launch soon
Samsung Galaxy A13 5G

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord CE 2 स्मार्टफोन में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा मिलेगा, लॉन्च से पहले जाने खूबियां

Samsung Galaxy A13 5G स्मार्टफोन 3.5एमएम जैक के साथ ही डुअल बैंड वाईफाई व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here