Samsung Galaxy A06 मोबाइल Geekbench साइट पर हुआ लिस्ट, MediaTek Helio SoC से होगा लैस

खबर है कि साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग आने वाले महीनों में Samsung Galaxy A06 को लॉन्च कर सकता है। आपको बता दें कि Galaxy A06 पिछले साल के गैलेक्सी A05 का अपग्रेडेड वर्जन होगा और आपको बता दें कि यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। वहीं, टेक साइट साथ MySmartPrice की टीम ने सैमसंग गैलेक्सी A06 को गीकबेंच बेंचमार्क डाटाबेस पर स्पॉट किया है, जिसमें आने वाले हैंडसेट के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। आइए डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy A06 Geekbench लिस्टिंग डिटेल्स

सैमसंग गैलेक्सी A06 का मॉडल नंबर SM-A065F है। वहीं, गीकबेंच 4.2 बेंचमार्क टेस्ट के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर राउंड में डिवाइस ने 1644 और 5326 अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें 6GB रैम होगी और यह Android 14 के साथ आएगा।

इतना ही नहीं सैमसंग गैलेक्सी A06 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर होगा जिसका मॉडल नंबर MT6769V/CZ होगा, 1.80GHz पीक फ़्रीक्वेंसी और माली G52 GPU होगा। इससे पता चलता है कि आने वाले गैलेक्सी A06 में मीडियाटेक डाइमेंशन G85 SoC से लैस होगा।

गीकबेंच के अलावा Samsung Galaxy A06 को WiFi सर्टिफिकेशन पर भी स्पॉट किया गया है। वहीं, इस सर्टिफिकेशन में पता लगा है कि स्मार्टफोन में डुअल-बैंड WiFi 5 802.11a/b/g/n/ac कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट देगा। इसके अलावा लिस्टिंग में कोई और जानकारी सामने नहीं आई है।

Samsung Galaxy A06 पिछले साल के Galaxy A05 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में आएगा। आइए आगे आपको गैलेक्सी ए05 की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।