Samsung Galaxy A06 मोबाइल Geekbench साइट पर हुआ लिस्ट, MediaTek Helio SoC से होगा लैस

Join Us icon
Samsung Galaxy M12 f12 listed on bis launching soon in india

खबर है कि साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग आने वाले महीनों में Samsung Galaxy A06 को लॉन्च कर सकता है। आपको बता दें कि Galaxy A06 पिछले साल के गैलेक्सी A05 का अपग्रेडेड वर्जन होगा और आपको बता दें कि यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। वहीं, टेक साइट साथ MySmartPrice की टीम ने सैमसंग गैलेक्सी A06 को गीकबेंच बेंचमार्क डाटाबेस पर स्पॉट किया है, जिसमें आने वाले हैंडसेट के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। आइए डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy A06 Geekbench लिस्टिंग डिटेल्स

सैमसंग गैलेक्सी A06 का मॉडल नंबर SM-A065F है। वहीं, गीकबेंच 4.2 बेंचमार्क टेस्ट के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर राउंड में डिवाइस ने 1644 और 5326 अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें 6GB रैम होगी और यह Android 14 के साथ आएगा।

इतना ही नहीं सैमसंग गैलेक्सी A06 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर होगा जिसका मॉडल नंबर MT6769V/CZ होगा, 1.80GHz पीक फ़्रीक्वेंसी और माली G52 GPU होगा। इससे पता चलता है कि आने वाले गैलेक्सी A06 में मीडियाटेक डाइमेंशन G85 SoC से लैस होगा।

गीकबेंच के अलावा Samsung Galaxy A06 को WiFi सर्टिफिकेशन पर भी स्पॉट किया गया है। वहीं, इस सर्टिफिकेशन में पता लगा है कि स्मार्टफोन में डुअल-बैंड WiFi 5 802.11a/b/g/n/ac कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट देगा। इसके अलावा लिस्टिंग में कोई और जानकारी सामने नहीं आई है।

Samsung Galaxy A06 पिछले साल के Galaxy A05 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में आएगा। आइए आगे आपको गैलेक्सी ए05 की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।

  • डिस्प्ले: सैमसंग के नए मोबाइल में 6.7 इंच PLS एलसीडी फुल एचडी + डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 720 x 1600 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 16 मिलियन कलर का सपोर्ट है।
  • प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी ने ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ जी85 चिपसेट की पेशकश की है। यह प्रोसेसर 2GHz की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड पर काम करता है।
  • मेमोरी: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में यूजर्स को 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस ऑटो फोकस के साथ मिलता है। इसके साथ कंपनी ने 2 मेगापिक्सल का अन्य लेंस लगाया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए कंपनी ने लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी का उपयोग किया है।
  • अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3.5मिमी हेडफोन जैक, डुअल सिम 4G जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here