Redmi 12 को टक्कर देने आ रहा है सस्ता Samsung Galaxy A05! डिटेल्स आई सामने

Join Us icon

शाओमी सब-ब्रांड रेडमी ने हाल ही में अपना लो बजट स्मार्टफोन Redmi 12 इंडिया में लॉन्च किया है। इसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें 50MP Camera, 4GB RAM और MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मिलता है। इस सस्ते रेडमी फोन को टक्कर देने के लिए सैमसंग कंपनी भी कीमत वाला मोबाइल फोन Samsung Galaxy A05 इंडिया में लॉन्च कर सकती है। यह गैलेक्सी फोन सर्टिफिकेशन्स साइट्स पर स्पॉट हो चुका है जो बेहद जल्द मार्केट में एंट्री ले सकता है।

Samsung Galaxy A05 सर्टिफिकेशन डिटेल्स

  • सैमसंग गैलेक्सी ए05 स्मार्टफोन इंडियन स्टेंर्डड सर्टिफिकेशन BIS पर लिस्ट हुआ है जो फोन के भारत लॉन्च की पुष्टि करता है।
  • यह मोबाइल SM-A055M मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड हुआ है। बीते दिनों FCC सर्टिफिकेशन में भी यही मॉडल नंबर सामने आया था।
  • सर्टिफिकेशन्स में साफ हो गया है कि गैलेक्सी ए05 एक 4जी फोन होगा जिसमें 4G LTE सपोर्ट दिया जाएगा।
  • Samsung Galaxy A05 में 2.4Ghz, 5Ghz और 5.8Ghz फ्रिक्वेंसी वाला Wi-Fi bands सपोर्ट मौजूद रहेगा।
  • यह सैमसंग स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें वनयूआई मिलेगा या नहीं, यह ​अभी साफ नहीं हो पाया है।
  • गैलेक्सी ए05 4जी फोन में Bluetooth v5.3 दिए जाने की पुष्टि भी सर्टिफिकेशन साइट द्वारा कर दी गई है।

Redmi 12 प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

  • शुरूआती कीमत ₹9,999
  • 6.79″ FHD+ 90Hz
  • MediaTek Helio G88
  • 50MP Triple Rear Camera
  • 18W 5,000mAh Battery

कीमत : रेडमी 12 4जी फोन की बात करें तो इसका 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये तथा 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,499 रुपये में लॉन्च हुआ है।

स्क्रीन : रेडमी 12 4जी फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.79 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल एलसीडी स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह डिस्प्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है तथा इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।

प्रोसेसर : यह फोन एंड्रॉयड 13 आधारित मीयूआई 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 12नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक हीलियो जी88 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी : Redmi 12 4G को कंपनी ने 6जीबी वचुर्अल रैम तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। यह टेक्नोलॉजी फोन की इंटरनल 6जीबी रैम के साथ मिलकर उसे 12जीबी तक बढ़ा देती है। वहीं फोन में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे मैमोरी कार्ड के जरिये 1टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रेडमी 12 4जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए रेडमी 12 4जी फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर मार्केट में उतारा गया है। कंपनी के दावेनुसार फुल चार्ज में यह फोन 27 दिन का स्टैंडबॉय टाईम दे सकता है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

कनेक्टिविटी व फीचर्स : रेडमी 12 4जी में आपको डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम जैक मिल जाता है। यह फोन आईआर ब्लास्टर भी सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे आईपी53 रेटिंग के साथ पेश किया है। वहीं साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here