Samsung Galaxy M13 5G जैसे ही सस्ते है सैमसंग के ये 5जी मोबाइल, देखते ही करेगा खरीदने का मन

Samsung Galaxy M13 5G Phone को इंडिया में सिर्फ 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन के लॉन्च से एक बात तो साफ है कि साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग तेजी से इंडियन मार्केट अपने सस्ते 5G स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार करने पर काफी जोर दे रही है। इसका एक कारण इंडिया में जल्द आने वाली 5G सर्विस (5G In India) भी हो सकती है। अगर आप 5G सर्विस से पहले एक सस्ते 5G (Samsung 5G mobile) फोन को खरीदना चाहते हैं तो Samsung के पास एक या दो नहीं बल्कि कई ऐसे फोन्स हैं। आइए आगे आपको इस आर्टिकल में Samsung cheapest 5G Phones की जानकारी देते हैं, जिन्हें आप अभी खरीद सकते हैं।

Samsung 5G Mobile Under Rs 20000

  1. Samsung Galaxy F23 5G
  2. Samsung Galaxy M32 5G
  3. Samsung Galaxy F42 5G
  4. Samsung Galaxy M33 5G
  5. samsung Galaxy A22 5G

Samsung Galaxy F23 5G

Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन भारत में दो वेरिएंट में आता है। इस फोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम के साथ आता है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। इसके साथ ही 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इन दोनों वेरिएंट को ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Samsung लाया बहुत सस्ता 5जी फोन Galaxy M13, 4G मॉडल भी हुआ लॉन्च, देखें फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस

Samsung Galaxy F23 स्मार्टफोन में 6.6-इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले, क्वालकॉम का Snapdragon 750G प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी है। इसके अलावा फोन में 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर व 13MP का सेल्फी कैमरा है।

Samsung Galaxy M32 5G

Samsung के इस सस्ते 5जी फोन को अमेजन पर 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। डिवाइस दो रैम वेरिएंट में आता है। इसके 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 18,999 रुपये है।

Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में 6.5-इंच का TFT Infinity-V HD+ डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 720 चिपसेट और 5,000mAh की बैटरी है। इसके अलावा Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का है जिसके साथ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। इसके साथ ही फोन में फ्रंट कैमरा के लिए 13MP का सेंसर है।

Samsung Galaxy F42 5G

सैमसंग इंडिया के पास एक और सस्ता 5जी फोन है जो कि दो वेरिएंट्स में आता है। कंपनी की साइट पर फोन के बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की ही इंटरनल मैमोरी की कीमत 19,999 रुपये है। हालांकि, ई-कॉमर्स साइट पर फोन आपको थोड़ा और सस्ता मिल सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 6.6 इंच की फुलएचडी+ इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले, 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर और 5,000एमएएच बैटरी से लैस है। इसके अलावा फोन में रियर पर 64MP +5MP + 2MP का कैमरा व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Samsung Galaxy M33 5G

Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 6,000mAh की बैटरी, 50MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5nm प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, सैमसंग का यह फ़ोन दो कलर ऑप्शन – ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: 26 जुलाई को हो रहा 5G ऑक्शन, जानें कैसे मिलेगा 5G सिम, क्या होंगे प्लान और कौन करेगा पहले लॉन्च

अगर बात करें कीमत की तो सैमसंग के Galaxy M33 5G स्मार्टफोन के 6GB की रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट को 17,999 रुपये व 8GB+128GB वेरिएंट को 19,499 रुपये कंपनी की साइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन ई-कॉमर्स साइट व ऑफलाइन मार्केट में भी खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A22 5G

यह 5G फोन दो मैमोरी वेरिएंट में आता है। कंपनी की साइट पर 6जीबी मैमोरी वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं 8जीबी रैम मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है। Samsung Galaxy A22 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.6-इंच की FHD+ LCD डिसप्ले, मीडियाटे का Dimensity 700 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी है।

फोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का का है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा उपलब्ध है।