5 जुलाई को सैमसंग भारत में लॉन्च सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां

Samsung अपनी मिड रेंज स्मार्टफोन सीरीज Galaxy M का नया फोन 5 जुलाई को लॉन्च करने वाला है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन का काफी लंबे समय से इंताजर किया जा रहा है। सैमसंग ने Galaxy M13 स्मार्टफोन का मई महीने में 4G वेरिएंट को लॉन्च करेगा। Samsung Galaxy M13 स्मार्टफ़ोन का जल्द ही 5G वेरिएंट इंडिया में पेश किया जाएगा। 91 मोबाइल्स ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया था कि Samsung Galaxy M13 5G का प्रोडक्शन शुरू होगा। इसके साथ ही फोन के रियर पैनल का लाइव इमेज शेयर की थी। अपकमिंग Galaxy M13 5G स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट में स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर किे हैं। यहाँ हम आपको अपकमिंग Samsung Galaxy M-सीरीज स्मार्टफ़ोन के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं।

Samsung Galaxy M-सीरीज स्मार्टफोन

Samsung ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि वह जल्द ही नया Galaxy M-सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि सैमसंग का यह फोन 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग ने अपनी पोस्ट में यह जानकारी शेयर नहीं की है गैलेक्सी एम सीरीज का कौन सा स्मार्टफोन होगा। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह Samsung Galaxy M13 5G हो सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन ब्लू, ब्राउन और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy M13 5G स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन में 6.5-इंच का Full-HD+ LCD डिस्प्ले पैनल दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग का यह फोन 15W चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में 6GB तक की रैम और 128GB की स्टोरेज दी जाएगी। यह भी पढ़ें : Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में होगा Snapdragon 778G+ प्रोसेसर, जानें कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है।