मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें, सबसे आसान तरीका

मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासियों के लिए समग्र आईडी (Samagra ID) बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है। Samagra ID 8 और 9 अंकों वाला यूनिक आईडी कार्ड है, जिसके बिना मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं। अगर आपने समग्र आईडी कार्ड बनवा रखे हैं, तो समग्र आईडी निकालने के लिए मोबाइल नंबर की मदद ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें?

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कार्ड निकलना आसान हो गया है। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: सबसे पहले आधिकारिक समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ पर विजिट करें।
स्टेप-2: साइट ओपन होने के बाद होम पेज पर ‘समग्र आईडी जाने’ का ऑप्शन मिलेगा। इसी सेक्शन में तीसरे नंबर पर ‘मोबाइल नंबर से’ वाले विकल्प पर क्लिक करें।


स्टेप-3: अब मोबाइल नंबर से देखें का एक नया पेज ओपन होगा। इसमें सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग और सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर को दर्ज करें।



स्टेप-4:
इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। फिर नीचे ‘देखें’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद सदस्य का समग्र आईडी स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।
स्टेप-5: वहीं अगर आप नए, टेम्पररी फैमिली या समस्य का समग्र आईडी निकालने के लिए आपको होम पेज पर Find new/temporary family/members वाले सेक्शन में जाना होगा।


स्टेप-6: इस सेक्शन में By Mobile No पर क्लिक करना है। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड और व्यू बटन पर क्लिक करना है। आपको स्क्रीन पर सदस्य का समग्र आईडी नंबर दिखाई दे जाएगा।

समग्र आईडी ई-केवाईसी स्टेटस कैसे चेक करें

समग्र आईडी ई-केवाईसी स्टेटस को आप नीचे दिए गए स्टेप के जरिए चेक कर सकते हैं:

स्टेप-1: समग्र पोर्टल पर विजिट करने के बाद Update Samagra Profile वाले सेक्शन पर जाएं।
स्टेप-2: यहां पर आपको Know your e-Kyc and DBT Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


स्टेप-3: एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपना समग्र आईडी नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। फिर नीचे दिए गए ‘खोजें’ बटन पर क्लिक करें। स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी।

समग्र कार्ड प्रिंट / डाउनलोड करने की प्रक्रिया

फैमिली समग्र कार्ड और मेंबर समग्र कार्ड को प्रिंट करने का ऑप्शन समग्र पोर्टल के होम पेज पर है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: समग्र पोर्टल के होम पेज पर Register family/member in Samagra वाले सेक्शन में जाना है।
स्टेप-2: इस सेक्शन में आपको Print Family Samagra card और Print Member Samagra card का ऑप्शन दिखाई देगा। जिनका समग्र कार्ड प्रिंट कराना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।


स्टेप-3: अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां फैमिली आईडी या फिर मेंबर आईडी दर्ज करना होगा। फिर नीचे कैप्चा कोड दर्ज करने बाद प्रिंट समग्र कार्ड वाले बटन पर क्लिक करना होगा। बस इतना ही!

सवाल-जवाब (FAQs)

समग्र आईडी क्या है?

समग्र आईडी मध्य प्रदेश समग्र सोशल सिक्योरिटी मिशन का हिस्सा है। इसका उद्देश्य प्रदेश के स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। इसके फैमिली आईडी कार्ड में 8 डिजिट और इंडिविजुअल मेंबर आईडी में 9 digit होते हैं। समग्र आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई किया जा सकता है।

समग्र का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

समग्र आईडी से संबंधित कोई समस्या है तो फिर इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 पर संपर्क किया जा सकता है। आप चाहें, तो samagra.support@mp.gov.in पर मेल भी कर सकते हैं।

समग्र आईडी नंबर क्या है?

समग्र आईडी (Samagra ID) में 8 अंकों वाला नंबर फैमिली मेंबर को प्रदान किया जाता है, जबकि इंडिविजुअल मेंबर को 9 अंकों वाला यूनिक नंबर प्रदान किया जाता है।

समग्र मिशन क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समग्र सोशल सिक्योरिटी मिशन (SSSM) की शुरुआत वर्ष 2010 में की गई थी। इसका उद्देश्य सरकारी सुविधाओं का लाभ स्थानीय लोगों को पहुंचाना है।