इंडिया के सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू, जानें इसका नाम, दाम और काम

Cheapest 5G Phone in India यानी भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन आज 4 अक्टूबर को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है। हम बात कर रहे हैं पिछले सप्ताह इंडिया में लॉन्च हुए itel P55 5G की जो इस वक्त का सबसे कम कीमत वाला 5जी स्मार्टफोन है। आइटेल पी55 प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 5जी कैपेबिलिटी की पूरी जानकरी आप आगे पढ़ सकते हैं।

सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन का प्राइस

itel P55 5G दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका रेट 9,699 रुपये है। वहीं बड़ा वेरिएंट 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका प्राइस 9,999 रुपये है। इससे पहले Lava Blaze 5G और POCO M6 Pro 5G इंडिया के सबसे सस्ते 5जी फोन थे जिनकी कीमत 10,999 रुपये थी।

सस्ता 5जी स्मार्टफोन कहां से खरीदें ?

आइटेल पी55 5जी फोन की सेल आज यानी 4 अक्टूबर से शुरू हो गई है। यह मोबाइल फोन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है जहां से Blue और Green कलर में खरीदा जा सकता है। ऑफर्स की बात करें तो खरीदते वक्त SBI कार्ड का इस्तेमाल करने पर अधिकतम 1500 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके बाद itel P55 5G का इफेक्टिव प्राइस 8,199 रुपये तक पड़ सकता है।

5जी कैपेबिलिटी

itel P55 5G स्मार्टफोन में 10 5G Bands दिए गए हैं। इनमें n1, n3, n5, n8, n28, n38, n40, n41, n77 और n78 5जी बैंड्स शामिल हैं जो इनडोर तथा बेसमेंट में भी अच्छी 5जी कनेक्टिविटी देने का दावा करते हैं। आइटेल पी55 Dual 5G Standby वाला है जिसमें दोनों सिम पर 5जी चलाया जा सकता है। डुअल मोड 5जी यानी Standalone (SA) और Non-Standalone (NSA) दोनों होने के चलते यह स्मार्टफोन Jio 5G और Airtel 5G दोनों नेटवर्क पर अच्छा काम कर सकता है।

itel P55 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : आइटेल पी55 5जी फोन को 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

प्रोसेसर : यह आइटेल फोन एंडरॉयड 13 ओएस पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

मैमोरी : itel P55 5G फोन मैमोरी फ्यूज़न तकनीक से लैस है। यह टेक्नोलॉजी फोन के 4जीबी रैम वेरिएंट में एक्स्ट्रा 4जीबी वचुर्अल रैम तथा 6जीबी रैम वेरिएंट में 6जीबी वचुर्अल रैम अतिरिक्त जोड़ देती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए आइटेल पी55 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।