लॉन्च हुआ पत्थर सी मजबूती वाला मोबाइल फोन जो झेल जाए आग और पानी की मार, बैटरी चलेगी 1150 घंटे!

Join Us icon
rugged smartphone Oukitel WP21 launched with 9800mAh Battery and 12gb ram

Oukitel ब्रांड लीग से ज़रा हटकर फोन बनाने के लिए पहचाना जाता है। इस कंपनी के मोबाइल फोन बेहद ही ज्यादा मजबूत बॉडी और कई दिनों तक चलने वाली बैटरी से लैस होते हैं। इन्हीं खूबियों के साथ अब एक और नया स्मार्टफोन Oukitel WP21 लॉन्च हुआ है। यह मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी वाला एक रग्ड मोबाइल फोन (Rugged Mobile Phone) है जो 9,800mAh Battery से लैस है। सिंगल चार्ज में यह स्मार्टफोन 1150 घंटे यानी तकरीबन 48 दिन चल सकता है। आगे Oukitel WP21 Price और Specifications डिटेल्स दी गई हैं।

Rugged Smartphone

Oukitel WP21 यूं तो कई खूबियों से लैस है लेकिन इसकी प्रमुख यूएसपी में से एक है इसकी रग्ड बॉडी। यह मोबाइ फोन IP68 और IP69K रेटिंग के साथ आता है जो वॉटर व डस्ट प्रूफ तो बनाता ही है तथा साथ ही इसे सॉलिड मजबूती भी प्रदान करता है। यह स्मार्टफोन जमीन पर गिरने, दिवार पर पटकने तथा अन्य टकरावों के बीच भी सुरक्षित रहता है। MIL-STD-810H certification के जरिये इस फोन को military-grade protection भी प्राप्त है जो खराब मौसम व माहौल में भी फोन को डैमेज होने से बचाती है।

rugged smartphone Oukitel WP21 launched with 9800mAh Battery and 12gb ram

Oukitel WP21 Specifications

Oukitel WP21 के अन्य फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन के बैक पैनल पर भी एक छोटी ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले दी गई है जिसमें नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा व्यू फाइंडर जैसे ऑप्शन एक्सेस किए जा सकते हैं।

rugged smartphone Oukitel WP21 launched with 9800mAh Battery and 12gb ram

यह मोबाइल फोन एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जिसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट दिया गया है। ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन 12 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जिसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

पावर बैकअप के लिए Oukitel WP21 में 9,800एमएएच बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 12 घंटे का कंटिन्यू वीडियो प्लेबैक और 1150 घंटे यानी तकरीबन 49 दिन का स्टेंडबॉय देने में सक्षम है। यह फोन 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस है।

rugged smartphone Oukitel WP21 launched with 9800mAh Battery and 12gb ram

फोटोग्राफी के लिए Oukitel WP21 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स 686 सेंसर दिया गया है जिसके साथ 20 मेगापिक्सल का नाइट विज़न लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एनएफसी, जीएनएसएस और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है।

rugged smartphone Oukitel WP21 launched with 9800mAh Battery and 12gb ram

Oukitel WP21 Price

Oukitel WP21 स्मार्टफोन सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च हुआ है जो 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोट करता है। इस फोन की कीमत $280 है जो भारतीय करंसी अनुसार 22,800 रुपये के करीब है। यह मोबाइल फोन चीन में इसी सप्ताह से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here