पत्थर पर पटकने और पानी में डुबोने पर भी नहीं बिगड़ेगा कुछ, लॉन्च हुआ 55 घंटे का कॉलिंग टाईम देने वाला बाहुबली फोन

Highlights

Doogee smartphone अपनी मजबूती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। इस ब्रांड के मोबाइल ​भारत में नहीं ​बिकते हैं लेकिन फिर भी इनकी चर्चा जरूर होती रही है। Militry Grade Certification इन स्मार्टफोंस को खास बनाती है। ऐसी ही पावर के साथ नया Doogee S100 चाइना में लॉन्च हुआ है जो पत्थर पर पटकने और पानी में डुबोने पर भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। यह फोन MIL-STD-810H certified है, जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Doogee S100 की मजबूती

यह स्मार्टफोन MIL-STD-810H certification के साथ बाजार में आया है जो इसे इंटरनल और एक्सर्टनल दोनों तरह की मजबूती प्रदान करता है। यह मोबाइल फोन ​अधिक सर्दी व अधिक गर्मी में भी अपना तापमान संतुलित रख सकता है। फोन को IP68 और IP69K रेटिंग दी गई है जो इसे सिर्फ पानी में ही नहीं बल्कि कीचड़, मिट्टी में भी दबे रहने पर सुरक्षित रखता है। वहीं फोन की बॉडी इतनी सॉलिड बनाई गई है कि पत्थर या चट्टान जैसी सख्त सतह पर गिरने पर भी इसे खरोंच नहीं आती है। यह भी पढ़ें: Vivo V27 Pro Price in India: लॉन्च से पहले ही सामने आई डिटेल, जानें कितना होगा दाम

Doogee S100 की बैटरी

मजबूत बॉडी के साथ ही इस फोन की दूसरी सबसे बड़ी खा​सियत इसकी तगड़ी बैटरी है। यह मोबाइल फोन 10,800एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया गया है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 66वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का दावा है कि Doogee S100 एक बार फुल चार्ज होने पर 55 घंटे की कॉलिंग टाईम, 17,5 घंटे की वी​डियो स्ट्रीमिंग और 43 घंटे का म्यूज़िक प्ले टाईम दे सकता है।

Doogee S100 की स्पेसिफिकेशन

  • 6.58″ FHD+ 120Hz display
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • MediaTek Helio G99
  • 108MP+20MP+16MP Camera
  • 32MP selfie sensor
  • फोन के अन्य फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो यह मोबाइल फोन मीडियाटेक डिमेनसिटी जी99 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 12 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है जो 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करती है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह मोबाइल फोन 6.58 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो आईपीएस पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

    फोटोग्राफी के लिए Doogee S100 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर मौजूद इस सेटअप में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर मौजूद है जो 20 मेगापिक्सल नाइट विज़न लेंस और 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करती है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 31 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।