मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आ रहा है यह rugged phone, भीषण गर्मी और जमाती ठंड में करेगा परफेक्ट काम!

rugged phone बनाने के लिए मशहूर टेक ब्रांड ओकिटेल बेहद जल्द एक नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है जिसे Oukitel WP35 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह मोबाइल बेहद ही तगड़ी बिल्ड क्वालिटी वाला होगा जो पत्थर पर गिरने या चट्टान पर टकराने पर भी सुरक्षित रहेगा तथा भीषण गर्मी व तगड़ी ठंड में भी परफेक्ट काम करेगा। 11,000mAh Battery तथा 32MP Selfie Camera वाले इस फोन की डिटेल आगे दी गई है।

Oukitel WP35 की मजबूती

ओकिटेल डब्ल्यूपी35 स्मार्टफोन की बिल्ड क्वालिटी तथा ड्यूरेबिलिटी इसकी सबसे बड़ी खूबी है। यह मोबाइल MIL-STD-810H certification पर बना है जो इसे माइनस डिग्री टेम्परेचर से लेकर तेजी गर्मी झेलने के लायक बनाता है। इस मोबाइल को IP68 और IP69K रेटिंग दी गई है जो इसे पानी, धूल, मिट्टी तथा कीचड़ में भी सुरक्षित रखता है।

Oukitel WP35 की स्पेसिफिकेशन्स

बैक कैमरा : ओकिटेल डब्ल्यूपी35 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल नाइट विज़न लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद रहेगा।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Oukitel WP35 स्मार्टफोन को 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा।

प्रोसेसर : यह रग्ड फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा। प्रोसेसिंग के लिए ओकिटेल डब्ल्यूपी35 स्मार्टफोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक पर रन करेगा।

मैमोरी : Oukitel WP35 8जीबी रैम पर लॉन्च होगा जिसके साथ 256जीबी स्टोरेज दी जाएगी। वहीं फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए 2टीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया जाएगा।

बैटरी : इस रग्ड मोबाइल फोन की बैटरी भी इसकी बड़ी यूएसपी होगी। यह मोबाइल तगड़ी 11,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा जो कई घंटों तक काम करेगी। वहीं साथ ही इस मोबाइल में 18वॉट चार्जिंग दी जाएगी।

स्क्रीन : Oukitel WP35 स्मार्टफोन में 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जाएगी जो फुलएचडी+ पिक्सल रेजोल्यूशन पर काम करेगी।