8,300mAh Battery पर लॉन्च हुआ यह दमदार Rugged Smartphone, झेल जाए पानी और पत्थर की भी मार!

Join Us icon
Rugged Phone OUKITEL WP17 with MIL-STD-810G certification and 8300mAh Battery

किसी भी स्मार्टफोन की पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स का पूरा यूज़ तभी हो सकेगा जब उसमें पावरफुल बैटरी दी गई हो। अगर बैटरी ही कम होगी तो उसके अच्छे कैमरे, ताकतवर प्रोसेसर और अन्य फीचर्स का फायदा मिल ही नहीं सकेगा। आजकल बाजार में 5,000एमएएच बैटरी आम हो चली है तथा कम कीमत में इससे भी अधिक बैटरी पावर वाले स्मार्टफोन खरीदारी के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन आज जिस मोबाइल फोन की बात हम कर रहे हैं वह बैटरी के मामले में अन्यों से चार कदम आगे निकल गई है। OUKITEL WP17 नाम का यह Rugged phone 8,300mAh Battery के साथ लॉन्च किया गया है।

यह है फोन की पावर

OUKITEL WP17 ने इंटरनेशनल मार्केट में एंट्री ली है। सबसे पहले फोन की मुख्य यूएसपी की बात करें तो यह एक rugged phone है जो MIL-STD-810G certification के साथ बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने अपने मोबाइल फोन को shockproof तो बनाया ही है तथा साथ ही यह स्मार्टफोन IP68/IP69K water proof और dust proof फीचर के साथ पेश किया गया है। फोन की दूसरी बड़ी ताकत फोन में दी गई 8,300mAh battery है जो 18W quick charging support से लैस है।

OUKITEL WP17 की स्पेसिफिकेशन्स

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करने वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस डिसप्ले सपोर्ट करता है। OUKITEL WP17 में 2.05गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी95 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसमें ग्राफिक्स के लिए माली जी76 जीपीयू मौजूद है।

Rugged Phone OUKITEL WP17 with MIL-STD-810G certification and 8300mAh Battery

फोटोग्राफी के लिए OUKITEL WP17 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल का नाइट विज़न लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ग्लोबल मार्केट में यह फोन $399.99 यानी तकरीबन 30,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है जो ब्लैक कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here