Nokia XR21 rugged phone हुआ लॉन्च, मिट्टी, पानी, गर्मी, ठंड सारे हालात झेल जाएगा यह मोबाइल!

नोकिया के बारे में कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी कि वह अपने नए रग्ड स्मार्टफोन (rugged phone) पर काम कर रही है जिसका नाम Nokia XR30 होगा। लेकिन कंपनी ने सभी को चौंकाते हुए Nokia XR21 नाम के साथ अपना नया मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है। यह MIL-STD-810H military-grade ​सर्टिफाइड फोन है जो मुश्किल हालातों में भी बिल्कुल सही काम करने की क्षमता रखता है।

बेहद ज्यादा मजबूत है नोकिया एक्सआर21 स्मार्टफोन

  • IP69K Rating
  • high-pressure
  • high-temperature
  • MIL-STD-810H certification
  • Nokia XR21 मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड स्मार्टफोन है जो इसे बेहद सॉलिड बॉडी वाला फोन बनाता है। पत्थर-चट्टान जैसे कठोर सर्फेस पर गिरने पर भी इसे नुकसान नहीं होगी तथा इसकी बॉडी व स्क्रीन सही रहेगी। इसी तरह फोन को आईपी69 रेटिंग दी गई है जो वॉटर व डस्ट प्रूफ के मामले में सबसे अधिक उच्च श्रेणी की मानी जाती है।

    यह नोकिया फोन लंबे समय तक पानी की गहराई या कीचड़, धूल में पड़े रहने पर भी सुरक्षित रह सकता है। इसी तरह बेहद ज्यादा गर्मी या बेहद ज्यादा ठंड वाले वातावरण में भी यह फोन पूरी तरह सही काम करने में सक्षम है। फोन अन्य मोबाइल फोंस की तुलना में अधिक प्रेशर भी झेल सकता है। यानी अगर इसपर कोई भारी भरकम वजन भी रख दिया जाए, तो भी इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा।

    नोकिया एक्सआर21 की स्पेसिफिकेशन्स कैसी है यहां पढ़ें

    Nokia XR21 स्क्रीन

  • 6.49″ FHD+ LCD
  • 120Hz refresh rate
  • नोकिया एक्सआर21 स्मार्टफोन को 6.49 इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है जो फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन पर काम करती है। यह डिस्प्ले आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन प्राप्त है तथा इसे गील हाथ या दस्ताने पहनकर भी चलाया जा सकता है।

    Nokia XR21 प्रोसेसर

  • Qualcomm Snapdragon 695
  • 6GB RAM + 128GB storage
  • यह नोकिया फोन एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट व 3 साल की एंड्रॉयड ओएस अपडेट के साथ आया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। Nokia XR21 6जीबी रैम के साथ 128जीबी मैमोरी सपोर्ट करता है जिसे कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    Nokia XR21 कैमरा

  • 64MP Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • फोटोग्राफी के लिए यह नोकिया मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nokia XR21 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.5 अपर्चर पर काम करता है।

    Nokia XR21 बैटरी

  • 33W Fast Charging
  • 4,800mAh Battery
  • पावर बैकअप के लिए नोकिया एक्सआर21 स्मार्टफोन में 4,800एमएएच की बैटरी दी गई है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने अपने नए मोबाइल को 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस किया है।

    नोकिया एक्सआर21 का प्राइस कितना है

    Nokia XR21 को कंपनी की ओर से सिंगल मैमोरी वेरिएंट ही पेश किया गया है जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मौजूद है। इस फोन की कीमत £499 है जो भारतीय करंसी अनुसार 51,000 रुपये के करीब है। यह नोकिया फोन ग्लोबल मार्केट में Midnight Black और Pine Green कलर में लॉन्च किया गया है।