आ गया JCB का फोन! पानी, पत्थर और चट्टान, झेल जाएगा सबकी मार

Join Us icon

जेसीबी मशीन की पावर का लोहा सब मानते हैं। अगर यही ताकत आपको एक मोबाइल फोन मे मिल जाए तो? जेसीबी बनाने वाली कंपनी ने एक नया JCB Toughphone मार्केट में उतारा है जो मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड है। यह rugged mobile phone इतना ज्यादा मजबूत है कि पानी में डुबने, पत्थर पर गिरने या चट्टान से टकराने पर भी सुरक्षित रहता है। फोन के दो मॉडल पेश हुए हैं जिनकी डिटेल्स आगे पढ़ सकते हैं।

JCB Toughphone की मजबूती

जेसीबी टफ़फोन MIL-SPEC 810G सर्टिफाइड है जो इसे विषम परिस्थितियों में भी सुरक्षित रखता है। तकरीबन 1.8 मीटर तक की उंचाई से क्रंकीट पर गिरने पर भी इसमें खरोंच नहीं आती हैं। यह फोन अत्याधिक गर्मी तथा 0 डिग्री तक ठंड में भी सही काम कर सकता है। JCB Toughphone IP68 रेटिड है जो आधे घंटे तक 1.5 मीटर गहरे पानी में पड़ा रह सकता है। इस फोन की बॉडी शॉकप्रूफ और वायब्रेशन प्रूफ है।

JCB Toughphone MAX की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7” FHD display
  • 48MP rear Camera
  • 21MP front Camera
  • 8GB RAM + 256GB ROM
  • 12,200mAh battery
  • स्क्रीन – जेसीबी टफ़फोन मैक्स में 6.7 इंच की बड़ी ​स्क्रीन दी गई है जो फुलएचडी पिक्सल रेज्ल्यूशन पर काम करती है।

    रियर कैमरा – फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मौजूद है।

    फ्रंट कैमरा – सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए JCB Toughphone MAX में 21 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    बैटरी – पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 12,200एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।

    JCB Toughphone की स्पेसिफिकेशन्स

  • 5.7” HD display
  • 20MP rear Camera
  • 20MP front Camera
  • 6GB RAM + 128GB ROM
  • स्क्रीन – यह मोबाइल फोन 5.7 इंच की डिस्प्ले पर बना है जो एचडी पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली है।

    प्रोसेसर – जेसीबी टफ़फोन एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है।

    मैमोरी – इस मोबाइल फोन में 6जीबी रैम मैमोरी और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

    कैमरा – फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    बैटरी – पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन 4,050एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

    कितना है प्राइस

    कीमत की बात करें तो JCB Toughphone का प्राइस £299.99 है जो भारतीय करंसी अनुसार 31,000 रुपये के करीब है। वहीं MAX मॉडल का रेट £599.99 है जो इंडियन करंसी के हिसाब से तकरीबन 62,000 रुपये है। फिलहाल इन दोनों ही फोन के भारत आने के चांस नज़र नहीं आ रहे हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here