Reliance JioFiber का 199 रुपए वाला टॉप-अप ब्रॉडबैंड प्लान में हुआ बदलाव, अब मिलेगा 1000GB डाटा

Join Us icon
Reliance Jio Fiber plan inr 351 monthly rs 199 weekly 10mbps speed internet data benefits

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने जियोफाइबर सब्सक्राइबर्स के लिए 199 रुपए और 351 रुपए का टॉप-अप प्लान पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने अपने 199 रुपए वाले टॉप-अप वाउचर को रिवाइज किया है। बदलाव के बाद इस प्लान में यूजर्स को 1TB (1000GB) डाटा मिलेगा।

पहले इस प्लान में केवल 100GB डाटा ही मिलता था। हालांकि, प्लान में मिलने वाले डाटा बेनिफिट्स के प्लान की वैलिडिटी में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह अभी भी सात दिन ही है। प्लान में किए गए इस बदलाव का फायदा उन जियो फाइबर यूजर्स को होगा जो 699 रुपए और 849 रुपए वाले बेसिक प्लान्स को इस्तेमाल करते हैं।

यह दोनों प्लान FUP लिमिट के साथ आते हैं। ऐसे में 199 रुपये के प्लान में हुए इस बदलाव से यूजर्स को डेटा खत्म होने की चिंता नहीं होगी। Jio Fiber के इस प्लान को कंपनी ने ‘FTTX Weekly Plan- PV–199’ नाम के साथ लॉन्च किया था। इस प्लान का नाम भी बताया है कि यह एक साप्ताहिक प्लान है जो 7 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: Exclusive: Jio ला सकता है Jio Phone Lite, कीमत होगी 400 रुपये से कम- सोर्स

बताते चलें कि यहां भी 199 रुपये की कीमत के साथ GST को अलग से चुकाना होगा, जिसके साथ इस प्लान की कीमत 234 रुपये के करीब हो जाएगा। वहीं ध्यान देने वाली बात यह है कि ये प्लान एक टॉप-अप वाउचर है और इसका यूज़ भी सिर्फ वहीं Jio Fiber यूजर कर पाएंगे जो पहले से किसी प्लान का उपभोग कर रहे हैं।

प्लान में मिलने वाले बेनिफिट की बात करें तो Reliance Jio की ओर से इस प्लान में कुल 100GB हाईस्पीड इंटरनेट डाटा दिया जाएगा, जो डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 1Mbps की स्पीड से यूज़ हो पाएगा। Jio Fiber के इस प्लान में कंपनी की ओर से वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी फ्री दी जा रही है। Jio द्वारा जारी इन दोनों प्लान्स में जियो फाइबर के साथ होम नेटवर्किंग और नेटवर्क सिक्योरिटी जैसी सर्विसेज का भी लाभ उठाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Jio की राह चला Airtel, 3GB डाटा और फ्री कॉलिंग वाले प्लान को फिर लाया वापस

बता दें कि Reliance Jio HD/4K LED TV और 4K Setup Box को कंपनी के Jio Fiber ब्राडबैंड के साथ फ्री में दे रही है। यानि Jio Fiber खरीदने पर यूजर्स को टेलीविज़न और सेटअप बॉक्स मुफ्त में पाने का मौका मिलेगा। कंपनी की स्कीम के तहत जियो फाइबर का वार्षिक प्लान लेने पर यूजर्स को यह मुफ्त की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने अपने इस प्लान का नाम ‘Jio Forever Annual Plan’ रखा है।

सोर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here